बहराइच। लौकाही गांव से रविवार को धान की रोपाई के लिए सरयू नदी पार कर भादापुरवा जा रहे ग्रामीणों से भरी नाव डूब गई। नाव डूबने के दौरान कुछ लोग कूदकर नदी के किनारे पहुंच गए, जबकि गहरे पानी में 20 लोग नाव के साथ ही डूब गए। घटना से हड़कंप मच गया। नाव पर सवार 17 लोगों को प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया। एक महिला का शव बरामद हुआ है, जबकि एक वृद्ध और मासूम लापता हैं। घटना की सूचना मिलने पर डीएम व एसपी ने मौके का मुआयना किया है। गोताखोर सरयू नदी में लापता लोगों की खोज में जुटे हुए हैं। देर शाम तक उनका पता नहीं लग सका। मोतीपुर थाना क्षेत्र के लौकाही गांव के 20 ग्रामीण रविवार को धान रोपाई के लिए नाव से सरयू नदी के उस पार भादापुरवा जा रहे थे। नाविक सैमुद्दीन नाव चला रहा था। सुबह करीब 8.15 बजे नाव पर 25 लोग सवार हुए। नाव पर साइकिल व अन्य सामान भी लाद लिया। इससे भार अधिक हो गया था। नाव को कुछ लोगों ने किनारे से धक्का देकर मुख्य धारा की ओर ले जाने का प्रयास किया। लेकिन सरयू नदी में पहाड़ी इलाकों से आए पानी के तेज बहाव में नाविक संतुलन खो बैठा। कुछ दूरी पर गहरे पानी में जाकर अचानक नाव डूब गई। इस बीच कुछ युवक नाव से कूद गए। जबकि नाव पर सवार लौकाही गांव निवासी नाविक सैमुद्दीन (22) पुत्र हसन, राजू (55) पुत्र बाऊर, हड्डवा (30) पुत्र छोटकऊ, नरेश (38) पुत्र सालिकराम, नरेश की पत्नी ऊषा (37), नरेश का पुत्र विकास (04) और विशाल (10), ननकऊ (65) व उसकी पत्नी जैबुलनिशा (60) तथा पुत्र जाफर (45), गबडू (42) पुत्र राजा, सलीम (30) पुत्र इमाम अली, फैजान (12) पुत्र कलीम, मोहम्मद सैफ (12) पुत्र नन्हें, राजेंद्र (38) पुत्र साकिलराम, लीलावती (42) पत्नी दुलारे, हसीब (40) पुत्र सोहराब समेत 20 लोग डूब गए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






