बहराइच 28 जुलाई। शनिवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में दिव्यांग मतदाताओं के लिए जनपद स्तर पर गठित डिस्ट्रिक्ट मानीटरिंग कमेटी आॅन एक्सेससिबल इलेक्शन (डी.एम.सी.ए.ई.) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने समिति के सभी सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों से अपेक्षा की कि आगामी 01 अगस्त 2019 से संचालित होने वाले पुनरीक्षण अभियान में सभी अर्ह दिव्यांग मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराये जाने में सहयोग प्रदान करें। श्री कुमार ने बताया कि आयोग की मंशा है कि सभी प्रकार के निर्वाचनों में सभी वर्ग के मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित हो।
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
जिलाधिकारी ने बताया कि आयोग की मंशा है कि मतदेय स्थलवार सभी अर्ह दिव्यांगजनों का चिन्हीकरण के साथ-साथ निर्वाचक नामावली में शत-प्रतिशत पंजीकरण हो जाये। सभी दिव्यांगजनों का श्रेणीवार चिन्हीकरण कर पुनरीक्षण के समय अलग से कैम्प की व्यवस्था कर उनका नाम पूरी सुगमता के साथ मतदाता सूची में शामिल करने की कार्यवाही की जाय। शत-प्रतिशत मतदाताओं की ई.आर.ओ. नेट पर निर्वाचक नामावली में टैगिंग, उन्हें आवश्यकतानुरूप सहायता उपलब्ध कराना, निर्वाचनों के दौरान दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प इत्यादि की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य सहायक उपकरणों की भी सुविधा प्रदान की जाये। श्री कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा है कि दृष्टिबाधित मतदाताओं को निर्वाचन के समय ब्रेल लिपि में मतपत्र उपलब्ध कराया जाय, विभिन्न निर्वाचनों के समय मानसिक मन्दित मतदाताओं हेतु दिव्यांग सहायक एवं आवश्यकतानुसार व्हील चेयर एवं अन्य उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचनों के समय मताधिकार के लिए जागरूक भी किया जाय। श्री कुमार ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के लिए राष्ट्रीय स्तर पर गठित नेशनल एडवाईज़री कमेटी आॅन एक्सेससिबल इलेक्शन (एन.ए.सी.ए.ई.) की माह अगस्त में प्रस्तावित द्वितीय बैठक में इन्हीं बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया जायेगा। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि निरन्तर पुनरीक्षण-2019 के अन्तर्गत 18 अप्रैल 2019 को प्रकाशित अन्तिम मतदाता सूची में वि.स.नि. क्षेत्र 282-बलहा में 1846, 283-नानपारा में 2115, 284-मटेरा में 2100, 285-महसी में 2833, 286-बहराइच में 2783, 287-पयागपुर में 2818 तथा 288-कैसरगंज में 2881 कुल 17376 मतदाताओं के नाम दर्ज हैं। जिनमें से 17301 मतदाताओं की ई.आर.ओ. नेट पर निर्वाचक नामावली में टैगिंग की जा चुकी है। बैठक का संचालन उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सुरेश वर्मा ने किया। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेश सिंह, उप जिलाधिकारी नानपारा डा. संतोष उपाध्याय, कैसरगंज के रामजीत मौर्य, मोतीपुर के बाबू राम व महसी के एस.एन. त्रिपाठी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ए.के. गौतम, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.पी. सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, प्रवक्ता, के.डी.सी. डा. उस्मान, प्रबन्धक हेल्प फाउण्डेशन एल.पी. मिश्रा व जिला दिव्यांग बन्धु समिति में नामित दिव्यांगजन कु. शबा बानों व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






