बहराइच 28 जुलाई। नगर निकायों अन्तर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा के लिए शनिवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने समस्त नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि नगर क्षेत्र में कहीं पर डम्प कूड़ा नहीं दिखना चाहिए, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय कर कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि स्वयं अपने-अपने निकाय क्षेत्रों में नियमित रूप से भ्रमण कर साफ-सफाई, कूड़ा उठान, नाला-नालियों की सफाई, जल भराव इत्यादि का निरीक्षण कर तत्काल अपेक्षित कार्यवाही करते हुए यथा स्थिति से उन्हें भी अवगत कराते रहें। जिलाधिकारी ने सभी नगर निकायों को निर्देश दिया कि बोर्ड की बैठकें आयोजित कर स्वतः कर प्रणाली की व्यवस्था का लागू कराएं। ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के लिए नगर पालिका परिषद बहराइच द्वारा प्रस्तावित कार्ययोजना पर चर्चा के दौरान अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रदेश के जिन जनपदों में यह व्यवस्था लागू है वहाॅ का निरीक्षण कर तद्नुसार इसे लागू करायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बड़े आकार के डिपर के साथ-साथ छोटे आकार के डिपर की भी खरीद की जाय ताकि सकरी गलियों में भी प्रभावी ढंग से साफ-सफाई का कार्य हो सके। श्री कुमार ने यह भी निर्देश दिया कि ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन की योजना को पायलेट प्रोजेक्ट के तौर सर्वप्रथम कुछ वार्डों में लागू किया जाय। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इसी प्रकार जनपद की अन्य निकायें भी ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन की कार्ययोजना तैयार करें।
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
सालिड वेस्ट मैनेजमेन्ट के क्रियान्वयन हेतु भूमि की उपलब्धता पर चर्चा के दौरान बताया गया कि नगर पालिका परिषद बहराइच अन्तर्गत ग्राम सभा जाधवपुर में 3.5 एकड़, नानपारा में 9.90 एकड़ भूमि को चिन्हित कर उसी स्थान पर कूड़ा उम्प किया जा रहा है। जबकि नगर पंचायत रिसिया हेतु तहसील सदर द्वारा ग्राम सभा रायपुर में 0.809 हे. तथा जरवल में गाटा संख्या 984 में 0.130 हे. भूमि का चयन कर लिया गया है, भूमि स्थानान्तरण की कार्यवाही प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने अधि.अभि. लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड को निर्देष दिया कि नगरीय क्षेत्रों की सड़कों की मरम्मत करा कर उन्हें गढ्डामुक्त करा दिया जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर कीर्ति प्रकाश भारती, नानपारा के डा. संतोष उपाध्याय, कैसरगंज के रामजीत मौर्य, अधि.अभि. जल निगम आर.बी. राम, अधि.अधि. न.पा.परि. बहराइच पवन कुमार, नानपारा के अशोक कुमार तिवारी व रिसिया के शेलेन्द्र मिश्रा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नानपारा मुहीद अहमद, नगर पंचायत रिसिया के महमूद अहमद, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बहराइच के प्रतिनिधि हाजी रेहान खाॅ सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






