बहराइच 28 जुलाई। ‘‘ग्लोबल टाईगर डे‘‘ अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस अवसर पर 29 जुलाई 2019 को कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग बहराइच तथा डब्लू.डब्लू.एफ. इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में वन क्षेत्र मोतीपुर (ईको प्र्यटन परिसर मोतीपुर) में विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। यह जानकारी देते हुए वन संरक्षक/प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट जी.पी. सिंह ने बताया कि ‘‘बाघों एवं उनके प्राकृतिक आवास’’ विषय पर आधारित पेन्टिंग प्रतियोगिता, बाघों की पर्यावरण में भूमिका विषय पर निबन्ध लेखन प्रतियोगिता तथा एस.टी.पी.एफ. स्कूल में मिट्टी माॅडल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। डीएफओ श्री सिंह ने बताया कि ग्लोबल टाईगर डे के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में मिहींपुरवा स्थित सर्वोदय इण्टर कालेज, ज्ञान सागर इण्टर कालेज, नवयुग इण्टर कालेज व ममतारानी इण्टर कालेज तथा मोतीपुर स्थित एस.टी.पी.एफ. स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






