बहराइच 27 जुलाई। थाना रूपईडीहा अन्तर्गत ग्राम सिसैया दा. चर्दा में चरागाह की भूमि पर अवैध कब्ज़ा करने वाले 05 व्यक्तियों के विरूद्ध जिलाधिकारी शम्भु कुमार के निर्देश पर क्षेत्रीय लेखपाल जैसराम द्वारा थाना रूपईडीहा में सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 2 व 3 अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
उल्लेखनीय है जनपद में हरित आवरण में वृद्धि के लिए आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए विकास खण्ड नवाबगंज अन्तर्गत ग्राम सिसैया लखैया पहुॅचने पर ग्रामवासियों द्वारा चारागाह की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्ज़ा करने की शिकायत की गयी थी। जिलाधिकारी ने इस स्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी नानपारा डा. संतोष उपाध्याय अवैध कब्ज़ा धारकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराये जाने के निर्देश दिये गये थे। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में उप जिलाधिकारी नानपारा के निर्देशानुसार क्षेत्रीय लेखपाल जैसराम द्वारा थाना रूपईडीहा में प्रहलाद वर्मा व राम गोपाल पुत्र पल्टू राम, जुमई पुत्र ज़हूर, लक्ष्मन पुत्र श्रीराम व दिनेश पुत्र जोगेन्द्र सभी निवासी सिसैया के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






