बहराइच 27 जुलाई। भारत सरकार द्वारा किसानों की आय दो गुनी करने के उददेश्य से संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जनपद के पात्र कृषकों के आवेदन प्राप्त करने, उनका सत्यापन करने एवं डाटा फिडिंग का कार्य राजस्व एवं कृषि विभाग द्वारा किया जा रहा है। प्रथम चरण में 228493 कृषकों को दो किश्त मिल चुकी है शेष कृषको को लाभ दिलाये जाने हेतु उनके डाटा भेजने का कार्य किया जा रहा है।
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
उप निदेशक कृषि ने जनपद के किसानों से अपील की है कि जिन किसानों द्वारा अभी तक अपने अभिलेख राजस्व लेखपाल के पास नही जमा किए है, वे अपना आवेदन पत्र खेतौनी, आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति तथा एक मोबाइल नम्बर अपने सम्बन्धित लेखपाल के पास तत्काल जमा करा दे। ताकि अवशेष सभी पात्र किसानों को योजना का लाभ मिल सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






