बहराइच 27 जुलाई। उप जिलाधिकारी सदर कीर्ति प्रकाश भारती ने थाना दरगाह शरीफ का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होने उपस्थिति तैनाती, बीट हल्का, परिसर एवं भवन, हवालात, अपराध पंजिका (रजिस्टर नं0 4), अनुसूचित जाति पंजिका, एनसीआर पंजिका, त्यौहार पंजिका, समाधान दिवस पंजिका, तहसील समाधान दिवस, महिला अपराध पंजिका, मालमुकदमाती, सम्मन/नोटिस तामीला पंजिका, हथियार पंजिका इत्यादि का निरीक्षण करते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के समय कार्यालय एवं थाना परिसर की साफ-सफाई संतोष जनक पाया गयी। निरीक्षण में पाया गया कि थाने के छोटे से परिसर के आधे भाग में खराब वाहन पड़े है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि अधिकांश वाहन माल मुकदमाती हैं लावरिस नहीं हैं। इस सम्बन्ध में निर्देश दिया गया कि तत्काल मुकदमाती सामानों का समायोजन किया जाना सुनिश्चित करें। महिला अपराध पंजिका के निरीक्षण में पाया गया कि अंकित सभी 34 प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है।
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
सम्मन नोटिस तामीला पंजिका के निरीक्षण में पाया गया कि पंजिका में न्यायालयों से प्राप्त सम्मन/नोटिसों को अंकित किया जाता है। इस पंजिका में 109 नोटिसें अंकित है जिसमें से अधिकांश का तामीला किया जा चुका है। सीआरपीसी के तहत कुल 58 नाटिसें अंकित है जिनमें से 54 का तामीला हो गया है। दो अदद लम्बित तामीला लम्बित है जिसको समय से तामीला कराये जाने के निर्देश दिये गये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






