बहराइच 27 जुलाई। जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार द्वारा जानकारी दी गयी है कि ओम हिमालयन एग्रोटेक प्रा.लि. एवं बायोटेक रिसर्च इन्टीट्यूट आफ इण्डिया तथा रूद्रपुर कालेज आफ मैनेजमेण्ट एण्ड टेक्नालाजी द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु 30 जुलाई 2019 को प्रातः 10.30 बजे से जिला सेवा योजन कार्यालय, बहराइच के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। ओम हिमालयन एग्रोटेक प्रा.लि. में ब्लाक प्रभारी तथा जिला प्रभारी एवं महिला एक्सटेन्सन आफीसर, पद हेतु शैक्षिक योग्यता स्नातक, आयु 20 से 45 वर्ष तक वेतन रू. 10500.00 प्रतिमाह एवं बायोटेक रिसर्च इन्टीट्यूट आफ इण्डिया में जिला/ब्लाक समन्वयक पद हेतु शैक्षिक योग्यता स्नातक आयु 20 से 55 वर्ष तक, वेतन रू. 8500.00 तथा रूद्रपुर कालेज आफ मैनेजमेण्ट एण्ड टेक्नालाजी में छात्र प्रशिक्षु पद हेतु शैक्षिक योग्यता इण्टर एवं आईटीआई (फिटर, इलेक्ट्रीशियन, फैब्रिकेशन व्यवसाय में 50 प्रतिशत अंकों सहित) उत्तीर्ण, आयु 18 से 24 वर्ष रू. 7800.00 प्रतिमाह देय है।
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
रोजगार मेले में उ.प्र. कौशल विकास मिशन व आईटीआई प्रशिक्षित युवा एवं सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल एसईडब्लूएवाईओजेएएम डाट यूपी डाट एनआईसी डाट इन पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आनलाइन आवेदन करने में कोई परेशानी होने पर अपने पंजीकरण कार्ड सहित जिला सेवायोजन कार्यालय, बहराइच से सम्पर्क कर 29 जुलाई 2019 तक आॅफलाइन आवेदन कराकर स्वयं के दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड एवं समस्त प्रमाण पत्रों सहित दिनांक 30 जुलाई को समय से जिला सेवायोजन कार्यालय बहराइच परिसर में उपस्थित होकर पुरूष/महिला रोजगार मेले में प्रतिभाग करें। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






