बहराइच 27 जुलाई। मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र, बहराइच में कौशल सुधार प्रशिक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत सामान्य, अनुसूचित जाति, व अनुसूचित जन जाति के युवक/युवतियांे (महिलाओं एंव पुरुषों) हेतु एक जनपद एक उत्पाद, सिलाई, कटिंग टेलरिंग/जरी, कढ़ाई-बुनाई, कम्प्यूटर प्रशिक्षण (हार्डवेयर/साॅफ्टवेयर) मोबाइल रिपेयरिंग, एग्रोवेस्ट ट्रेड, यथा फल प्रशोधन, मसाला, पापड़, बड़ी एवं अन्य खाद्य प्रसंस्करण, दरी एवं कारपेट बुनाई रेशा उद्योग, पाटरी, अगरबत्ती, मोमबत्ती एवं चाक मेकिंग, हाथ कागज द्वारा निर्मित उपयोगी वस्तुएं, डिटर्जेन्ट पाउडर, चर्म निर्मित उपयोगी वस्तुएं, मौनपालन, बाॅसबेंत, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रानिक्स उद्योग, सेवा उद्योग आदि ट्रेडों के लिए 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जायेगा।
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
यह जानकारी देते हुए मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र, बहराइच के प्राचार्य एम.जेड. खान ने बताया कि जनपद बहराइच, श्रावस्ती, गोण्डा, बलरामपुर, एंव अयोध्या के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष तक है, सम्बन्धित जनपदों के जिला ग्रामोद्योग कार्यालयों एवं उ.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड से आवेदन पत्र प्राप्त कर शैक्षिक योग्यता, आधार कार्ड के साथ में जमा कर सकते है। हैं। प्रशिक्षण उपरान्त शासन के मानक के अनुसार छात्रवृत्ति एवं सम्बन्धित ट्रेड का टूलकिट देने का प्राविधान है। प्रशिक्षण केन्द्र पर रुकने पर चाय नाश्ता दोपहर का भोजन व रात भोजन निःशुल्क रहेगा। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






