बहराइच 27 जुलाई। समाचार पत्र डेली न्यूज इंडिया के अंक दिनांक 25 जुलाई 2019 में ‘‘डम्प की आड़ में अवैध बालू खनन का खेल जारी’’ शीर्षक से प्रकाशित समाचार के सम्बन्ध में खान निरीक्षक राज रंजन कुमार ने बताया कि 27 जुलाई 2019 को किये गये स्थलीय निरीक्षण में पाया गया कि उक्त ग्राम सेमरहना तहसील मिहीपुरवा (मोतीपुर) जनपद बहराइच के खसरा संख्या 189 में बालू भण्डारण धीरज कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी सेमरी मलमला परगना धर्मापुर मिहींपुरवा को बालू भण्डारण हेतु जिलाधिकारी द्वारा 22 जून, 2019 को स्वीकृत किया गया है तथा भण्डारणकर्ता द्वारा अपने स्वीकृत क्षेत्र से ही भण्डारण का उठान किया जा रहा है। निरीक्षण में कही भी अवैध खनन नही पाया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






