बहराइच 26 जुलाई। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चित्तौरा का निरीक्षण करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नेत्र विभाग, अधीक्षक कक्ष, एसएमओ कक्ष, डाट कक्ष, वार्ड, आपातकालीन कक्ष, पैथालोजी, महिला वार्ड इत्यादि में जाकर विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
नेत्र विभाग के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए अधिक से अधिक लोगों को चश्मा इत्यादि का वितरण कराया जाय। वितरण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाय। एसएमओ कक्ष के निरीक्षण के दौरान एनिमिक महिलाओं एवं हाई रिस्क प्रेगनेन्सी इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की। यहाॅ पर संस्थागत प्रसव की संख्या अपेक्षाकृत कम पाये जाने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए एमओआईसी को स्वयं इस कार्य का पर्यवेक्षण कर कम प्रसव होने के कारकों का निदान करने व मातृत्व एवं शिशु सुरक्षा के दृष्टिगत संस्थागत प्रसवों की संख्या को बढ़ाये जाने का निर्देश दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी चित्तौरा को निर्देश दिया कि सभी उप केन्द्रों के सुदृढ़ीकरण का कार्य तत्काल प्रारम्भ करा दें। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री सुपोषण घर के निरीक्षण के दौरान भर्ती सभी 06 बच्चों का कुशल क्षेम पूछा तथा उन्हें उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने 02 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा 01 बच्चे को अन्नप्राशन कराया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बेतरतीब फैले बिजली के तारों तथा भवन को सीलन की समस्या से निजात दिलायें जाने का निर्देश दिया। उन्होंने चिकित्सालय भवन व परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिये जाने का निर्देश दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के परिसर का अवलोकन करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि परिसर में बेतरतीब ढंग से रोपित किये गये पौधों को पंक्ति व कतारबद्ध तरीके से किया जाय। लोगों को पौधरोपण के प्रति जागरूक करने तथा पौधों के महत्व को दर्शाने के लिए पौधों के पास उनके नाम की पट्टिका भी स्थापित कराये जाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर कीर्ति प्रकाश भारती, डीपीएम एनएचएम डा. आर.बी. यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, एमओआईसी डा. प्रताप गौतम, बीडीओ चित्तौरा सुशील कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






