बहराइच 26 जुलाई। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान के साथ विकास खण्ड चित्तौरा अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय सुहापारा का निरीक्षण किया। विद्यालय परिसर में जल भराव की समस्या के समाधान के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी को निर्देश दिया कि मिट्टी का भराव तथा परिसर का समतलीकरण करा दें ताकि जल भराव की स्थिति न उत्पन्न हो। उन्होंने विद्यालय के शौचालयों में नियमित जलापूर्ति की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया।
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि विद्यालय परिसर में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण करा दें। जिलाधिकारी ने कक्षा 04 व 05 के बच्चों की गणित की क्लास लेते हुए लघुत्तम समापवर्तक के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने अपने सम्मुख शिक्षिकाओं तथा बच्चों से भी ब्लैक बोर्ड पर गणित के प्रश्न हल करवाये। जिलाधिकारी ने अंग्रेज़ी विषय पढ़ाते हुए बच्चों को रोजमर्रा के जीवन में सामने आने वाली बातों के बारे में जानकारी प्रदान की तथा स्वच्छता का सन्देश देते हुए 02 कलर की डस्टबिन रखे जाने के कारणों की जानकारी भी प्रदान की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने कक्षा 04 व 05 के छात्र-छात्राओं को स्टेश्नरी का वितरण भी किया। जिलाधिकारी ने विद्यालय के निरीक्षण के दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं को निर्देश दिया कि बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान भी प्रदान किया जाय। शिक्षा प्रदान करते समय यथासंभव उन्हें विजुअली भी जानकारी प्रदान की जाये। जैसे यदि बच्चों का पौधों और फूलों के बारे में जानकारी दी जा रही है तो पौधों और फूलों के पास ले जाकर उन्हें बताया जाय। इससे बतायी गयी बातें बच्चों की स्मृति में हमेशा-हमेशा के लिए सुरक्षित हो जायेंगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी अध्यापकों को सभी विषयों के बारे में जरूरी जानकारी अवश्य होनी चाहिए। जिस अध्यापक को गणित न आती हो उसका वेतन बाधित कर दिया जाय। विद्यालय के निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी ने विद्यालय में मौजूद ग्राम शिक्षा समिति के सदस्यों से मुलाकात कर शिक्षा की गुणवत्ता व मध्यान्ह भोजन इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए सुझाव दिया कि नियमित रूप से विद्यालय में आकर व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते रहें। उन्होंने सभी सदस्यों से यह भी अपील की कि शत-प्रतिशत बच्चों का दाखिला दिलाये जाने में भी सहयोग प्रदान करें। समिति के सदस्यों की ओर से विद्यालय के रास्ते के सम्बन्ध में बतायी गयी समस्या के समाधान के लिए डीएम ने खण्ड विकास अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






