बहराइच 26 जुलाई। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार जनपद के 18 विद्यालयों द्वारा बिना फिटनेस के स्कूली बसों का संचालन किया जा रहा है। जो बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ एवं सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों एवं उ.प्र. मोटर यान नियमावली का स्पष्ट उल्लंघन है। इस स्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी सम्बन्धित स्कूलों के प्रबन्धकों/प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी करते हुए निर्देशित किया है कि तत्काल अपने स्कूली वाहनों की फिटनेस की जांच कराकर अवगत करायें।
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
एआरटीओ (प्रशासन) की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षक को उपलब्ध करायी गयी सूची के अनुसार ब्लू ब्राइट स्टार जूनियर हाईस्कूल, नाजिरपुरा नई बस्ती, सीमान्त इ.का. रूपईडीहा, नन्दिनी पब्लिक स्कूल, ससलमपुर चैराहा, हुज़ूरपुर, पं. राधेश्याम इ.का. जमोग चर्दा, असेम्बली आफ गुड चर्च रूपईडीहा, सेन्ट एन्थोनी पब्लिक स्कूल सिविल लाइन, श्री नत्थू लाल मेमो. गल्र्स इ.का. केवलपुर रूपईडीहा, सरस्वती विद्या मन्दिर, साकेतनगर रूपईडीहा, विजय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्छर, विशेश्वरगंज, सरदार पटेल उ.मा.वि. कैसरगंज, राम रहीम नन्द कृष्णा जू.हा. स्कूल, जरवलरोड, सेव इन्फ्रास्ट्रक्चर रायपुर राजा, राम प्रकाश इ.का. सुहेलवा, अवध बिहारी मेमो. इ.का. भवनियापुर मटेरा, मेसर्स शिवशक्ती शिक्षा निकेतन मटेरा, सेन्ट एंथोनी पब्लिक स्कूल, खत्रीपुरा, माता सुषमा देवी मेमो. जू. हा.स्कूल पहलवारा, पयागपुर, तथा सर्वोदय पब्लिक स्कूल, अलीनगर फखरपुर द्वारा बिना फिटनेस के स्कूली बसों का संचालन किया जा रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






