बहराइच 25 जुलाई। स्कूल चलो, संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा जनपद में हरित आवरण में वृद्धि के लिए वृक्षारोपण के प्रति आमजन में जनजागरूता पैदा किये जाने के उद्देश्य से नानपारा कस्बा अन्तर्गत राजा कोठी चैराहा से शंकर इण्टर कालेज तक आयोजित भव्य रैली को आयुक्त देवीपाटन मण्डल महेन्द्र कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जन-जागरूकता रैली में नगर नानपारा स्थित विभिन्न शैक्षिक संस्थाओं के छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं, आॅगनबाड़ी, स्वास्थ्य कर्मी, कार्यकत्री सहित अन्य ब्लाक व तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारी व आमजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे। जागरूकता रैली कस्बा के विभिन्न मार्गों का भ्र्रमण करते हुए शंकर इण्टर कालेज नानपारा में समाप्त हुई।
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
इस अवसर पर जिलाधिकारी शम्भु कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, उप जिलाधिकारी नानपारा डा. संतोष उपाध्याय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा अरूण चन्द्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, खण्ड विकास अधिकारी बलहा एस.पी. सिंह अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






