बहराइच 25 जुलाई। बुधवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शम्भु कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जिला उद्योग बन्धु समिति तथा व्यापार बंधु की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उद्यमियों एवं व्यापारियों से सम्बन्धित समस्याओं पर विचार-विमर्श कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान उद्यमियों एवं व्यापारियों द्वारा ई-रिक्शा के संचालन से होने वाली जाम की समस्या उठाये जाने पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर, ई.ओ. नगर पालिका परिषद बहराइच व टी.आई. को निर्देश दिया कि प्रभारी कार्ययोजना तैयार करें।
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
नगर में पार्किंग व्यवस्था पर चर्चा के दौरान नगर पालिका परिषद बहराइच को निर्देश दिया गया कि पार्किंग व्यवस्था के लिए बाईलाज तैयार कर उसे बोर्ड से अनुमोदित कराने के उपरान्त मल्टीपर्पज़ पार्किंग स्थल के निर्माण की कार्यवाही सुनिश्चित करायें। गल्ला मंण्डी परिसर में जल भराव की समस्या पर चर्चा के दौरान उप निदेशक निर्माण व सचिव मण्डी समिति को निर्देश दिया गया कि समस्या के समाधान के लिए स्थायी कार्ययोजना तैयार कर उसे मण्डी आधुनिकीकरण योजना अन्तर्गत वरीयता के आधार पर कार्यान्वित करायें। विगत दिवस नगर क्षेत्र में संचालित किये गये अतिक्रमण हटाओं अभियान के सम्बन्ध में अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच व सम्बन्धित थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि अतिक्रमण हटाये गये स्थानों पर यदि पुनः अतिक्रमण होता है तो सम्बन्धित के विस्द्ध अर्थदण्ड लगाने की कार्यवाही की जाय और यह सुनिश्चित कराया जाय कि पुनः अतिक्रमण न होने पाये। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर को स्वयं इस कार्य की सतत निगरानी करते रहने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार योजना, प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम, एकल मेज़ व्यवस्था, निवेश मित्र योजना, सिंगल विंडो सिस्टम, इन्वेस्टर्स समिट में किये गये एम.ओ.यू. की प्रगति की समीक्षा की तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग मोहन शर्मा ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, उप जिलाधिकारी सदर कीर्ति प्रकाश भारती, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी.एन. दुबे, एलडीएम बलराम साहू सहित अन्य अधिकारी, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, कुलभूषण अरोड़ा, अशोक कुमार मातनहेलिया, बृजमोहन मातनहेलिया, अनिल कुमार मित्तल, विजय केडिया सहित अन्य उद्यमी एवं व्यापारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






