बहराइच 25 जुलाई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सुरेश वर्मा ने बताया कि सम्पन्न हुए लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के लिए राष्ट्रीय स्तर पर गठित नेशनल एडवाईज़री कमेटी आॅन एक्सेससिबल इलेक्शन (एन.ए.सी.ए.ई.) की माह अगस्त में आयोजित होने वाली द्वितीय बैठक के दृष्टिगत जनपद स्तर पर गठित डिस्ट्रिक्ट मानीटरिंग कमेटी आॅन एक्सेससिबल इलेक्शन (डी.एम.सी.ए.ई.) की बैठक 27 जुलाई 2019 को कलेक्ट्रेट सभागार बहराइच में साॅय 05ः30 बजे से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आहूत की गयी है।
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
श्री वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2018 की थीम ‘‘एक्सेससिबल इलेक्शन’’ के सम्बन्ध में दिव्यांग मतदाताओं के लिए जिला स्तर पर 21 सितम्बर 2018 को गठित कमेटी में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रवक्ता, के.डी.सी. डा. उस्मान, प्रबन्धक हेल्प फाउण्डेशन एल.पी. मिश्रा व जिला दिव्यांग बन्धु समिति में नामित दिव्यांगजन कु. शबा बानों समिति की सदस्य हैं। श्री वर्मा ने समिति के सभी सदस्यों से ससमय बैठक में प्रतिभाग करने की अपेक्षा की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






