बहराइच 19 जुलाई। प्रदेश की बालिकाओं की सुरक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 01 से 31 जुलाई 2019 तक संचालित ‘‘जुलाई अभियान’’ (कवच) अन्तर्गत वृहस्पतिवार को सुभाष चन्द्र स्वराज चन्द्र बालिका इण्टर कालेज चाकूजोत, ठाकुर हुकुम सिंह इण्टर कालेज कैसरगंज, एन.एस. बालिका इण्टर कालेज कानूनगोपुरा, आचार्य रमेश चन्द्र बालिका इण्टर कालेज साकेत नगर रुपईडीहा, एम.जी.जी. इण्टर कालेज नूरपुर पयागपुर, देव संस्कृत ग्रामोद्योग इण्टर कालेज रामपुर एवं राष्ट्रीय कृषि इण्टर कालेज स्वराज नगर बहराइच में बालिका सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग, अपराजिता व प्रथम संस्था के साथ-साथ महिला एवं कल्याण विभाग की शिविका मौर्या व अन्य ने मौजूद बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस, सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श, हिंसा के प्रकार, सुरक्षा के उपाय, बाल विवाह से होने वाली हानि, जेण्डर भेदभाव, साईबर हिंसा के बारे में जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ चाइल्ड लाइन 1098, वीमेन पावर लाइन 1090, महिला सहायता हेल्पलाइन 181 के साथ-साथ डायल 100 पुलिस के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण, शिक्षा एवं स्वावलम्बी बनाये जाने के सम्बन्ध में सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित महिला व पुरूष शिक्षक व बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






