बहराइच 18 जुलाई। जिला क्रीड़ा अधिकारी बहराइच ए.आर.अंसारी ने बताया कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं प्रदेशीय फुटबाल संघ के समन्वय से इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम बहराइच में 03 से 10 अगस्त 2019 तक प्रदेश स्तरीय सबजूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के 18 मण्डलों की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। श्री अंसारी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाली मण्डलीय टीम के चयन के लिए इन्दिरा स्टेडियम बहराइच में 26 जुलाई को अपरान्ह 02ः00 बजे से जिला स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन किया गया है। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि ऐसे खिलाड़ी जिनकी जन्म तिथि 01 जनवरी 2005 से 31 दिसम्बर 2006 के मध्य है, चयन ट्रायल में प्रतिभाग कर सकते हैं। जन्मतिथि के प्रमाण हेतु नगर निकाय द्वारा निर्गत जन्म प्रमाण-पत्र व आधार कार्ड की मूलप्रति व छाया प्रति के साथ आना होगा। जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ियों का मण्डलीय चयन/ट्रायल गोण्डा में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तरीय सबजूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता के 25 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से प्रदेश की टीम का चयन किया जायेगा जो हिमाचल प्रदेश में आयोजित होने वाली सबजूनियर नेशनल फुटबाल बालक चैम्पियनशिप में प्रदेश का नेतृत्व करेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






