बहराइच 17 जुलाई। उ.प्र. राज्य महिला आयोग के निर्देशानुसार आयोग की सदस्य श्रीमती मनोरमा त्रिपाठी ने लोक निर्माण निरीक्षण भवन में आयोजित महिला जनसुनवाई दिवस के दौरान आये हुए फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरता पूर्वक सुनवाई करते हुए मौके पर ही समस्याओं की समय से निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि बालिका एवं महिला सुरक्षा तथा महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित मामलों का निराकरण प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित मामले संज्ञान में आने पर उस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित को तत्काल न्याय दिलाया जाए तथा दोषी के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाए। महिला जनसुनवाई दिवस के दौरान श्रीमती त्रिपाठी ने थाना दरगाह शरीफ अन्तर्गत मोहल्ला सलारगंज निवासिनी रेशमा परवीन पुत्री कलीम अहमद पत्नी फिरोज अहमद उर्फ रिन्कू, थाना कोतवाली नानपारा अन्तर्गत निवासी अंगनूपुरवा, मोहल्ला मेहरबान नगर तालुकदार पुत्र विशम्भर, निवासी मानपुरवा नवीन मण्डी के पीछे खातून पत्नी हासिम, थाना दरगाह शरीफ साकिन मोहल्ला मानपुरवा इकरा परवीन उर्फ समन पत्नी मुबारक अली पुत्री शमशाद अली, थाना हरदी बम्हरिया शुक्ल की राजरानी पत्नी स्व. संतोष कुमार, थाना मोतीपुर, तहसील मिहींपुरवा ग्राम नब्बें रघुनाथ की पार्वती पत्नी दरोगा, थाना पयागपुर निवासी लालपुर, बहलीमपुर की राम दुलारी पत्नी स्व. रामू, ब्लाक शिवपुर अन्तर्गत पोस्ट बरदहा कला की सुमन देवी (आ.बा.कार्यकत्री नकही प्रथम बाल विकास परियोजना), थाना रिसिया ग्राम ऋषिभूमि की साफिया पति रईश द्वारा प्रस्तुत किए गये प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई करते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। इसके उपरान्त महिला आयोग की सदस्य श्रीमती त्रिपाठी ने जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर नरेश सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी वी.पी. वर्मा, महिला थानाध्यक्ष नीलम उपाध्याय, बाल संरक्षण अधिकारी शिविका मौर्या, 181 महिला हेल्प लाइन टीम व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






