बहराइच 17 जुलाई। महामना मालवीय मिशन के तत्वावधान में गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व पर मंगलवार को देर शाम राजकीय एलोपैथी मेडिकल कॉलेज परिसर में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण किया गया व पर्यावरण संरक्षण विषय पर संगोष्ठी का आयोजन कर सामूहिक रूप से पर्यावरण, जल संरक्षण का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ ए.के. साहनी ने कहा कि धरती का पर्यावरण मानव जीवन के अनुकूल बनाने के लिए अधिकाधिक संख्या में पेड़ लगाये जाने का आवाहन करते हुए उन्होंने कहा कि बहराइच समेत समूचे तराई इलाकों में पेयजल विशक्त हो रहा है आवश्यक है कि हम पंचवटी प्रजाति के पेड़ों का रोपण कर उन्हें संरक्षित करें, आयोजक अध्यक्ष मालवीय मिशन बहराइच (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण व जलसंरक्षण के लिए जगह- जगह संगोष्ठी आयोजित कर पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण किया जा रहा है साथ ही आमजन से समन्वय व संवाद बना कर उन्हें पर्यावरण व जलसंरक्षण के बारे में जानकारी दी रही है। उप निदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह ने कहा कि पर्यावरण व जलसंरक्षण के लिए आमजन में जागरूकता लानी होगी तभी धरती मानव जीवन के लिए अनुकूल होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता रूल ऑफ लॉ सोसायटी के अध्यक्ष बाबू मैथली सरण एडवोकेट ने कहा कि अंधाधुंध वृक्षों के कटान के चलते व भूमाफियाओं द्वारा तालाब पोखरों व झीलों को पाट कर लगातार जारी अवैध मकानों के निर्माण से बहराइच समेत तराई इलाकों की आबोहवा खराब हो रही है और पर्यावरण को नुकसान पंहुच रहा है आवश्यक है कि हम सचेत होकर लगातार अपने आस-पास वृक्षों का रोपण करें और उन्हें सुरक्षित करें, उन्होंने मालवीय मिशन द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इसे महाअभियान के रूप में लेना होगा तभी पर्यावरण की रक्षा हो सकेगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से गायत्री परिजन राम कुमार श्रीवास्तव, राजमणि त्रिपाठी, महामंत्री आलोक शुक्ला, उपाध्यक्ष अनिल मिश्र, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, समाजसेवी परमेश जायसवाल, प्रखर श्रीवास्तव, डॉ अरविंद वर्मा, डॉ राजेन्द्र शुक्ल, डॉ आई.के.परासर, प्रोजेक्ट मैनेजर ललित जी, डॉ राजेश शुक्ला, समाजसेवी कुलदीप सिन्हा, संजीव चैधरी एडवोकेट, पत्रकार सतीश श्रीवास्तव समेत सैंकड़ों समाजसेवी व मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक कर्मचारी उपस्थित रहे। समापन अवसर पर मेडिकल कॉलेज परिसर में पंचवटी प्रजाति के पौधों का रोपण कर पर्यावरण रक्षण का सामूहिक संकल्प लिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






