बहराइच 17 जुलाई। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बचाव व राहत कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से 18 जुलाई 2019 को प्रातः 09ः00 बजे से तहसील महसी अन्तर्गत ग्राम गोलागंज में माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया है। माॅक ड्रिल के लिए तैयार की गई पटकथा के अनुसार नेपाल राष्ट्र से पानी आने के कारण बाढ़ से गाॅव में पानी भर जाता है। ऐसी स्थिति में बाढ़ के दौरान बचाव व राहत कार्य से जुड़े सभी विभाग रेस्क्यू करने का पूर्वाभ्यास किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर आपदा प्रबन्धन से सम्बन्धित सभी विभागों के अधिकारी व कार्यदल मौजूद रहेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






