बहराइच 17 जुलाई। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह ने ‘‘पाॅच मवेशियों की गयी जान’’ के सम्बन्ध में मीडिया में आ रही खबरों के सम्बन्ध में अवगत कराया है कि गो आश्रय स्थल सौगहना में एक वृद्ध गाय की स्वाभाविक मृत्यु हो गयी है। डा. सिंह ने बताया कि गौ संरक्षण समिति सौगहना के सदस्यों के द्वारा भी अवगत कराया गया है कि एक वृद्ध गाय जिसके कान में छल्ला स0 190037/498843 लगा था जिसकी मृत्यु दिनांक 15 जुलाई 2019 को साॅय 05.00 बजे हो गयी थी। सम्बन्धित पशु काफी कमजोर था जिसका इलाज पशु चिकित्साधिकारी द्वारा किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि कहीं पर भी चारा पानी की कोई कमी नही है तथा पशु चिकित्साधिकारी एवं पशुधन प्रसार अधिकारियों की टीम भी निरन्तर गो आश्रय स्थलों का भ्रमण कर रही है तथा आवश्यकतानुसार कार्यवाही की जा रही है। सभी गोवशों को गला घाटू का टीका लगाया जा चुका है दवा आदि कोई भी कमी नही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






