बहराइच 17 जुलाई। उप कृषि निदेशक डा. आर.के. सिंह ने बताया कि 18 जुलाई 2019 को पूर्वान्ह 11ः30 बजे से विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया है। डा. सिंह ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 17 जुलाई 2019 को किसान दिवस का आयोजन होना था परन्तु अपरिहार्य कारणों से अब 18 जुलाई को पूर्वान्ह 11ः30 बजे से विकास भवन सभागार में किसान दिवस आयोजित होगा। डीडी एग्री डा. सिंह ने ने सम्बन्धित अधिकारियों से अपेक्षा की है कि अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की अद्यतन सूचनाओं व विभाग से सम्बन्धित शिकायतों के निस्तारण की प्रगति आख्या सहित किसान दिवस में प्रतिभाग करने का कष्ट करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






