बहराइच 15 जुलाई। जिला ग्राम्य विकास संस्थान, चित्तौरा-बहराइच पर ‘‘प्रथम प्रत्योत्तरदाता लेखपालों का आपदा प्रबन्धन क्षमता संवर्द्धन’’ विषयक जिला स्तरीय तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण 15 से 17 जुलाई, 2019 तक आयोजित किया जा रहा हैं। इस प्रशिक्षण में जनपद बहराइच की समस्त तहसीलों से पांच-पांच (कुल 30) लेखपालों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण का शुभारम्भ जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. चन्द्र कुमार वर्मा द्वारा किया गया एवं प्रतिभागियों को आपदा के प्रकार बाढ़, भूकम्प, सूखा, शीत लहर, लू आपदा के पूर्व, दौरान एवं पश्चात् क्या करे क्या न करें के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण सत्र का संचालन कर रहे संस्थान के वरिष्ठ प्रशिक्षक नरेश चन्द ने प्रतिभागियों को सूखा के विषय मे विस्तृत चर्चा एवं विभिन्न सहभागियों की भूमिका के बारे मे सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान अग्निशमन अधिकारी शिव कुमार मिश्र द्वारा अग्निआपदा प्रबन्धन के बारे मे प्रतिभागियों को जानकारी दी गयी तथा आपदा के दौरान आग लगने एवं उससे बचाव को प्रत्यक्ष रूप से डेमों करके व्यवहारिक जानकारी दी गयी। सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रशिक्षक उमेश चन्द्र श्रीवास्तव द्वारा भूकम्प के विषय मे विस्तृत चर्चा करते हुए लेखपालों को भूकम्प से सम्बिन्धित जानकारी के साथ-साथ प्रोजेक्टर के माध्यम से फिल्म भी दिखाई गई। इस अवसर पर भारतीय ग्रामोत्थान सेवा विकास संस्थान के अध्यक्ष संजय अवस्थी द्वारा राज्य मे बाढ़ सम्बन्धी संवेदनशील क्षेत्र पर चर्चा करते हुए बाढ़ से पूर्व, बाढ़ के दौरान एवं बाढ़ के पश्चात् क्या करंे क्या न करें विषय पर सैद्धान्तिक जानकारी प्रदान की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






