Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, April 28, 2025 10:21:10 AM

वीडियो देखें

बहराइक। 300 बीघे जमीन चढ़ी कटान की भेंट, एसडीएम ने किया दौरा, दिए गांवों को बचाने के निर्देश

बहराइक। 300 बीघे जमीन चढ़ी कटान की भेंट, एसडीएम ने किया दौरा, दिए गांवों को बचाने के निर्देश

बहराइच। लगातार हो रही बारिश और बढते जलस्तर से फखरपुर ब्लाॅक के माँझरा तौकली के एक दर्जन गांवों के अस्तित्व पर मंडरा रहा खतरा। लगातार हो रही कृषि योग्य भूमि काटने के बाद नदी ने किया गांव की ओर रूख। भिरगूपुरवा के छोटे मजरों को निगलते हुए बडे आबादी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर पहुंच गई नदी की धारा। जो पिछले वर्ष 2 किलोमीटर दूरी पर थी। गांव किनारे बहर रहे नाले में गिरने को नदी बेताब है। यदि नाले में धारा गिर गई तो 10 हजार आबादी प्रभावित होगी। नाले से महज 50 मीटर दूर रह गई नदी।
इनके घर व जमीन धारा में समाए
घाघरा की कटान में मंझारा तौकली के भिरगू पुरवा के राजा, बिलास, श्रीराम, शिव प्रसाद, बीरबल, वीरेंद्र, तीरथ,अशोक
बहरइचनपुरवा के राम लखन, मोहनलाल, बाबूराम, रामचंदर,
भुरहटा गांव के संतराम,बृजलाल, बिंदर, तीरथ आदि के दर्जनों घर व खेती योग्य जमीन नदी की धारा में समा गई। जो दूसरे की जमीनों पर शरणार्थी बनकर तिरपाल तानकर खुले आसमान के नीचे गुजर बसर कर रहे हैं। एसडीएम ने बताया कि बिरजा पकडिया से लेकर, भिरगू पुरवा, 11 सौ,300 रेती व गोडिहिया नंबर तीन, तक कटान तेज चल रही है। कटे घरो का मुआवजा दिलाया जाएगा। कटान के मुहान पर आए भिरगू पुरवा के मजरो के लोगों को घर खाली करने को कहा गया है। सिंचाई विभाग को ठोकर बनाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। अगर नदी नाले में गिर गई तो लगभग 10 हजार आबादी प्रभावित होगी। इस मौके पर कानूनगो हरिप्रसाद वर्मा लेखपाल अफजाल अहमद ग्राम प्रधान पवन निषाद समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *