बहराइच 13 जुलाई। जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि जनपद के सभी किसानों को किसान के्रडिट कार्ड द्वारा संतृप्त किये जाने हेतु प्रथम चरण में 02 से 31 जुलाई 2019 के मध्य विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। शासन के निर्देश पर संचालित होने वाले अभियान माह जुलाई 2019 के प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को जनपद की प्रत्येक बैंक शाखा पर किसान के्रडिट कार्ड कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिले के ऐसे किसान जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध नहीं हैं, वह किसी भी मंगलवार व शुक्रवार को बैंक शाखा पर आयोजित होने वाले कैम्प में अपने आवेदन-पत्र जमा कर सकते हैं, ताकि उन्हें किसान के्रडिट कार्ड निर्गत किया जा सके। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा किसानों को और सुविधा प्रदान करने के उद्येश्य से अब पशुपालक और मत्स्य पालकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। इसके अन्तर्गत वे कृषक जो खेती के कार्य हेतु किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा रखते हैं वह रूपये तीन लाख की सीमा तक अतिरिक्त उप सीमा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे कृषक जो केवल पशुपालन व मत्स्य पालन या दोनो का कार्य करते हैं, खेती का कार्य नहीं करते हैं वो भी किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा रूपये दो लाख की सीमा तक प्राप्त कर सकते हैं। ये कृषक भी फसली ऋण की भांति समय से अदायगी पर 3 प्रतिशत के ब्याज पर अनुदान प्राप्त कर सकते हैं अर्थात वह 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर फसली ऋण प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि रिजर्व बैंक आॅफ इण्डिया द्वारा कोलाटेरल फ्री कृषि ऋण की सीमा को रू. 01 लाख से बढ़ाकर रू. 1.60 लाख कर दिया गया है। श्री कुमार ने बताया कि कृषक बन्धुओं को बैंक शाखा से किसान के्रडिट कार्ड हेतु निःशुल्क फार्म प्राप्त कर फार्म के साथ फोटो, खतौनी व आधार कार्ड की छायाप्रति लगाकार बैंक शाखा में जमा करना होगा। फार्म जमा के 15 दिवस के पश्चात बैंक शाखा द्वारा किसान के्रडिट कार्ड उपलब्ध करा दिया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






