बहराइच 12 जुलाई। प्रदेश की बालिकाओं की सुरक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 01 से 31 जुलाई 2019 तक संचालित ‘‘जुलाई अभियान’’ (कवच) के 12वें दिन महात्मा बुद्ध विद्यापीठ इण्टर कालेज कैनाश नगर, सिटी माण्टेसरी इण्टर कालेज घसिषरीपुरा व राम लखन राम संवारी इण्टर कालेज, रसूलपुर में बहराइच मेें कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओं को सुरक्षा से सम्बन्धित उपयोगी जानकारी के साथ-साथ महिला एवं बालिका सुरक्षा के दृष्टिगत स्थापित टोल फ्री नम्बर 1090, 1098, 181, 100, गुड टच बैड टच तथा एण्टी रोमियों स्क्वायड तथा आत्म सुरक्षा के साथ-साथ बाल अधिकार इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षण स्टाफ, जिला बाल संरक्षण इकाई से बाल संरक्षण अधिकारी शिविका मौर्या, नया सवेरा, प्रथम संस्था, शक्ति शिक्षण सेवा संसथान, देहात चाइल्ड लाइन, नई पहल के प्रतिनिधियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






