बहराइच 11 जुलाई। विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई तथा 11 से 25 जुलाई, 2019 तक जनपद में आयोजित होने वाले जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा अन्तर्गत जनसंख्या नियन्त्रण हेतु जनसामान्य में जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से कलेक्टेªट परिसर से वाहन जागरूकता रैली को जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली डीएम चैराहा, पानी टंकी चैराहा, अस्पताल चैराहा होते हुए नगर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण कर मुख्य चिकित्साधिकारी बहराइच के कार्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेश सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जयन्त, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. योगिता जैन, डा. अजीत चन्द्रा, डा. एल. कुमार, डा. वी.पी. वर्मा, डा. पवन वर्मा, डा. तबरेज़ अहमद, डीपीएम एनएचएम डा. आर.बी. यादव, डीसीपीएम मोहम्मद राशिद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, टी.एस.यू. से रामबरन यादव, अर्बन को-आर्डिनेटर अरूण मौर्य, डीएचईआईओ रवीन्द्र त्यागी सहित अर्बन क्षेत्र की समस्त आशा व एएनएम सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहीं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






