Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, April 28, 2025 3:58:26 AM

वीडियो देखें

जिलाधिकारी ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चर्दा का निरीक्षण 

जिलाधिकारी ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चर्दा का निरीक्षण 

बहराइच 11 जुलाई। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चर्दा का निरीक्षण कर चिकित्सकों व स्टाफ की उपलब्धता, दवाओं की उपलब्धता, भवन व परिसर की साफ-सफाई, मुख्यमंत्री पोषण घर, औषधि वितरण काउण्टर, पंजीकरण काउण्टर, इमरजेन्सी वार्ड व सामान्य वार्ड, प्रसव कक्ष, ओपीडी इत्यादि का निरीक्षण कर मरीज़ों व उनके तीमारदारों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री पोषण घर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वहाॅ पर भर्ती 03 बच्चों को फल व पोषण बिस्किट इत्यादि का वितरण किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुरेश सिंह, उप जिलाधिकारी नानपारा डा. संतोष उपाध्याय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, खण्ड विकास अधिकारी नवाबगंज वीरेन्द्र यादव, डीपीएम एनएचएम डा. आर.बी. यादव मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने 02 बेडेड वार्ड के निरीक्षण के दौरान पाया कि सीलन के कारण एक स्थान पर दीवार की टाइल्स उखड़ गई है तथा भवन की छत से एक स्थान से पानी की बूॅद टपक रही है। इस स्थिति पर अप्रसन्नता व्यवक्त करते हुए श्री कुमार ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अर्चित श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि इसकी तत्काल मरम्मत करा दें। इस अवसर पर उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को यह भी निर्देश दिया कि उप केन्द्रों पर स्थापित प्रसव कक्षों की आवश्यक मरम्मत व सुदृढ़ीकरण का कार्य करा दिया जाय। चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के संज्ञान में आया कि यहाॅ पर तैनात सफाई कर्मी राहुल कुमार ठीक ढंग से कार्य नहीं कर रहे हैं। जिस कारण इनका पिछले 02 माह का वेतन भी रूका हुआ है। इस सम्बन्ध में सीएमओ को निर्देश दिया गया कि लापरवाह कार्मिक के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करें। परिसर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि खाली पड़े स्थानों पर शोभाकार पौध रोपित करा दें ताकि चिकित्सालय भवन सुन्दर और आकर्षक हो जाय। श्री कुमार ने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कहते हुए निर्देश दिया कि चिकित्सालय पर आने वाले सभी मरीज़ों को शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं प्रदान की जायें। परिसर में बने हुए पुराने जर्जर भवन के सम्बन्ध में एसडीएम नानपारा को निर्देश दिया कि नियमानुसार भवन का निस्तारण करा दें। निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने एमओआईसी से चिकित्सकों व स्टाफ, दवा एवं टीकाकरण इत्यादि की जानकारी प्राप्त की। एमओआईसी डा. श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान समय यहाॅ उनके अतिरिक्त 03 चिकित्सक डा. कुॅवर हितेश, डा. धर्मवीर सिंह व डा. शिव पूजन सिंह तैनात हैं। दवाओं इत्यादि की पर्याप्त उपलब्धता है। एमओआईसी ने बताया कि सीएचसी अन्तर्गत अभिनव प्रयोग के तौर पर जन सम्पर्क अभियान, फालोअप प्रोग्राम व संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित किया जा रहा है। जन सम्पर्क अभियान के तहत प्रत्येक सोमवार व वृहस्पतिवार को एएनएम व आशा घर-घर जाकर सभी गर्भवती महिलाओं, टीकाकरण के लिए लक्षित वर्ग तथा इंकारी परिवारों की आउन्सलिंग करती है। श्री कुमार ने इस अभिनव प्रयोग पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि टीकाकरण से कोई भी लक्षित बच्चें व महिलाएं वंचित न रहने पायें।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *