बहराइच 11 जुलाई। ‘‘परिवार नियोजन से निभाएं जिम्मेदारी, मां और बच्चे के स्वास्थ्य की पूरी तैयारी’’ परिवार नियोजन थीम के नारे के साथ डीएम ने कलेक्ट्रेट से वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का शुभारम्भ किया। जबकि मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेश सिंह ने जिला महिला चिकित्सालय में आयोजित स्वास्थ्य मेले का फीता काटकर शुभारम्भ किया। मेले में परिवार नियोजन का भव्य स्टाल लगाया गया। मेले में जागरूक परिवारों द्वारा 15 गर्भनिरोधक अंतरा इंजेक्शन, 70 छाया गोली, 38 माला डी, 720 कंडोम, 7 कापर टी और दो महिला नसबंदी की सेवाएं भी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान जिले के सभी ब्लाकों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं जिला महिला व पुरुष चिकित्सालय में विशेष नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया जिससे इच्छुक लक्ष्य दंपतियों को परिवार नियोजन की सेवाओं से लाभान्वित किया जा सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






