बहराइच 11 जुलाई। उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा संचालित बाल साहित्य संवर्द्धन योजना अन्तर्गत वर्ष 2018 के लिए दिये जाने वाले दस बाल साहित्य सम्मानों यथा-सुभ्रदा कुमारी चैहान महिला बाल साहित्य सम्मान, सोहन लाल द्विवेदी बाल कविता सम्मान, निंरकार देव सेवक बाल साहित्य इतिहास लेखन सम्मान, अमृतलाल नागर बाल कथा सम्मान, शिक्षार्थी बाल चित्रकला सम्मान, लल्ली प्रसाद पाण्डेय बाल साहित्य पत्रकारिता सम्मान, डा. रामकुमार वर्मा बाल नाटक सम्मान, आचार्य कृष्ण विनायक फड़के बाल साहित्य समीक्षा सम्मान, जगपति चतुर्वेदी बाल विज्ञान लेखन सम्मान एवं उमाकान्त मालवीय युवा बाल साहित्य सम्मान के लिए साहित्यकारों/साहित्यिक संस्थाओं से 03 अगस्त 2019 तक संस्तुतियां आमंत्रित की गयी हैं। प्रत्येक सम्मान की धनराशि इक्यावन हज़ार होगी। उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के निदेशक शिशिर के पत्र के हवाले से यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान ‘‘बाल साहित्य सम्मान नियमावली-2015, संस्तुति प्रपत्र तथा सम्मानों से सम्बन्धित अन्य जानकारी भी उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान की वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डाट यूपीएचआईएनडीआईएसएएनएसटीएचएएन डाट इन पर उपलब्ध है साथ ही उपर्युक्त निर्धारित प्रपत्र भी उपलब्ध हैं, जिन्हें डाउनलोड किया जा सकता है। सम्मानों की संस्तुतियाॅ संस्थान की ई-मेल डीआईआरईसीटीओआरयूपीएचआईएनडीआई एैट याहू डाट इन पर भी निर्धारित तिथि 03 अगस्त 2019 के भीतर भेजी जा सकती हैं, जिसे संस्तुतिकर्ता को डाक द्वारा मूल रूप में हस्ताक्षर सहित ‘‘बाल साहित्य सम्मान सम्बन्धी’’ शीर्षक से निदेशक, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, लखनऊ-228001 को भेजना होगा। एक संस्तुति प्रपत्र पर किसी एक साहित्यकार के नाम की संस्तुति ही मान्य होगी, संस्तुति प्रपत्र के साथ साहित्यकार का जीवनवृत्त लगाना अनिवार्य होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






