बहराइच। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रुबीना रेहान के अथक प्रयास से पालिका के वार्ड नंबर 7, 24, 26 28 में काफी समय से पानी की आ रही समस्या को देखते हुए पानी की टंकी का जीर्णोद्धार करवाकर आज आम जनता को समर्पित कर दिया गया। नगर पालिकाध्यक्ष श्रीमती रुबीना रेहान ने बताया कि काफी समय से पानी की आ रही समस्या को देखते हुए इन क्षेत्रों में बारह लाख की लागत से दो सौ पच्चीस गैलेन क्षमता वाली नई पानी की टंकी का उद्घाटन किया गया है। पानी की टंकी लगने से वार्ड ब्राह्मणी पुरा, केवाना गंज, गुदड़ी, मीराखेलपुरा, काजीपुरा के लोगों की पानी सम्बन्धी समस्या दूर हो गयी है। इन इलाकों में पानी की काफी समय से समस्या चली आ रही थी लेकिन अब पानी टंकी की शुरूआत हो जाने से लोगों को राहत मिलेगी। लोगों ने नगर पालिकाध्यक्ष के पति हाजी रेहान खाँ का भी आभार जताया है। हाजी रेहान खाँ ने कहा कि नगर के विकास हेतु जो भी उनसे बन पड़ेगा वह जनहित में नगर के विकास की गति को रुकने नहीँ देंगे। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा को धरातल पर लाने के लिए नगर पालिकाध्यक्ष के प्रयासों को सरहनीय बताया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी पवन कुमार, सभासद अफसर हुसैन, पुष्प नाथ तिवारी, सज्जन, भूरी, बबलू गौतम, अनीस अहमद, अजीज, शकील मिर्जा, विनोद श्रीवास्तव, हाजी रिजवान, इकबाल, योगी श्रीवास्तव, जल कल अभियंता भूपेंद्र सिंह, नरेन्द्र सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






