बहराइच 08 जुलाई। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत जनपद में 10 जुलाई 2019 को प्रस्तावित सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल कृषि उत्पादन मंडी समिति सलारपुर का निरीक्षण किया और की जा रही तैयारियों के सम्बंध में मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी श्री कुमार ने निर्देश दिया कि सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी अपने विकास खण्ड के लाभार्थियों उनके अभिभावकों तथा रिश्तेदारों की व्यवस्था की देख-भाल के लिए सहायक विकास अधिकारी, सम्बन्धित ग्राम के ग्राम पंचायत अधिकारी या ग्राम विकास अधिकारी तथा ग्राम प्रधान के साथ कार्यक्रम स्थल पर स्वयं उपस्थित रहकर व्यवस्था करायेंगे। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच को निर्देश दिया गया कि सामूहिक विवाह स्थल पर पानी टैंकर की व्यवस्था के साथ-साथ मंडी के शौचालयों आदि की समुचित साफ-सफाई कराकर अतिरिक्त शौचालयों की भी व्यवस्था करा दें। उन्होनें मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल पर जोड़ो, उनके अभिभावकों और रिश्तेदारों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए चाक-चैबन्ध व्यवस्था समय से सुनिश्चित करा ली जाए। उन्होनें यह भी निर्देश दिया कि जोड़ो के पारम्परिक रीति-रिवाज के अनुसार विवाह स्थल पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायी जाए। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र को व्यवस्था प्रभारी तथा परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह को सामग्री प्रभारी बनाया गया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अरविन्द चैहान, नगर मजिस्टेªट जयप्रकाश, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, उपायुक्त स्वतः रोजगार सुरेन्द्र गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.पी सिंह, ईओ नगर पालिका पवन कुमार, पीओ डूडा संजय सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ए.के गौतम, उपमुख्य चिकित्साधिकारी डा. अजीत चन्द्रा, खण्ड शिक्षाधिकारी बृजलाल व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






