बहराइच 07 जुलाई। उप जिलाधिकारी सदर बहराइच कीर्ति प्रकाश भारती ने बताया कि उ.प्र. राजस्व संहिता 2006 तथा संशोधित 2016 के प्राविधानों के अनुसार तहसील बहराइच में मत्स्य पालन हेतु उपयुक्त तालाबों का आवंटन नीलामी पद्धति से किये जाने के लिए तहसील सभागार बहराइच में 18 जुलाई 2019 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से शिविर का आयोजन किया गया है। नीलामी अधिकारी तहसीलदार बहराइच होंगे। श्री भारती ने बताया कि निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर संहिता में वर्णित नियमों के अनुरूप मछुवा समुदाय व अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों के मध्य नीलामी पद्धति से तालाबांे का 10 वर्ष के लिए पट्टा किया जायेगा। दो एकड़ से बड़े क्षेत्रफल के तालाबों का आवंटन नीलामी पद्धति से मछुवा समुदाय के व्यक्तियों की सहकारी समितियाॅ जो उ.प्र. सहकारी समितियाॅ अधिनियम, 1965 के अन्तर्गत पंजीकृत हों, और मत्स्यपालन विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त हों, के मध्य किया जायेगा। एसडीएम सदर बहराइच ने बताया कि तहसील क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कमलाजोत, बलभद्दरपुर, बलबोलिया महादा, शेखवापुर, फकीरचक, कुरवारीमाफी, चुरैला, उत्तमपुर, डिहवा, बभनी, सुहापारा, गोविन्दापुर व बरहिया में अवस्थित मत्स्य पालन हेतु उपयुक्त तालाबों का आवंटन मानक के अनुसार पात्र व्यक्तियों तथा पंजीकृत मत्स्यजीवी समितियों के मध्य नीलामी पद्धति से किया जाना है। एसडीएम श्री भारती ने बताया कि नीलामी सम्बन्धी अन्य जानकारी रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय तहसील बहराइच से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त की जा सकती है। नीलामी गृहीता को नीलामी के दिन अपने आय एवं जाति का प्रमाण पत्र तथा आधारकार्ड साथ लाना होगा। उ.प्र. राजस्व संहिता 2006 तथा संशोधित 2016 जो राजस्व परिषद की वेबसाइट बीओआर डाट यूपी डाट एनआईसी डाट इन पर उपलब्ध है, में वर्णित नियमों केे अनुरूप नीलामी होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






