बहराइच 04 जुलाई। प्राथमिक विद्यालय डीहा में आयोजित कार्यक्रम में कायाकल्प योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 22 ग्राम प्रधानों को प्रदेश की राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एमओएस) श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती जायसवाल ने न्याय पचांयत डीहा की ग्राम पंचायत अमीनपुर नगरौर के ग्राम प्रधान रमेश कुमार, अशोका की श्रीमती गोमती देवी, इंटौझा की श्रीमती शोभवती व डीहा के आदित्य चैधरी, न्या.पं. मसीहाबाद की ग्रा.पं. अहिरौरा की ग्राम प्रधान श्रीमती प्रेमा, शाहपुर जोत युसूफ हठीला की श्रीमती मन्तशा, न्याय पंचायत कल्पीपारा की ग्रा.पं. बघौड़ा के ग्राम प्रधान हरीराम व कल्पीपारा की श्रीमती फूलमता, न्या.पं. बरहिया की ग्रा.पं. कमोलिया के संतोष तिवारी, बहादुरचक के लक्ष्मी शंकर यादव, कुसौर के शीतल प्रसाद, सिटकहनाजोत केशव के जाहिर अली व बडागांव के सुरेश कुमार, न्या.पं. टेपरहा की ग्राम पंचायत रायपुर की ग्राम प्रधान श्रीमती नूर जहां, टेपरहा की श्रीमती शाबिरा बेगम व चाकूजोत की श्रीमती पिंकी यादव, न्या.पं. धरमनपुर की ग्राम पंचायत बिछला की ग्राम प्रधान श्रीमती राजरानी, न्या.पं. मछियाही की ग्रा.पं. बरौंवा के ग्राम प्रधान बाबू लाल, न्या.पं. व ग्रा.पं. सोहरवा के ग्राम प्रधान चन्द्र राम, न्या.पं. जौहरा की ग्रा.पं. कटिलियाभूपसिंह की ग्राम प्रधान श्रीमती रहमतुन्निशाॅ व परेवाखान के ग्राम प्रधान इकबाल को सम्मानित किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






