बहराइच 04 जुलाई। शासन के प्राथमिकता वाले 70 सूत्रीय कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए पाया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत् जनपद में 10 जुलाई 2019 को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह के लिए कम पंजीकरण हुए हैं। इस सिथति पर नाराज़गी जताते हुए सभी ईओ को निर्देश दिया कि अधिक संख्या में लोगों का पंजीकरण कराया जाय। इस कार्य में ईओ रिसिया द्वारा उदासीनता बरते जाने पर श्री कुमार ने सम्बन्धित को नोटिस करने तथा यथासिथति से शासन को अवगत कराने का भी निर्देश दिया। उन्होंने सभी ईओ से कहा कि जो भी सामुदायिक शौचालय तैयार हो गये हैं उन्हें संचालित कराया जाय। पशुपालन विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान डीएम ने सभी आन गोईंग अस्थायी गौ आश्रय स्थलों के निर्माण कार्य में तेज़ी लाये जाने का निर्देश देते हुए सम्बन्धित कार्यदायी संस्था यूपी सिडको को निर्देश दिया कि 01 सप्ताह के अन्दर वृहद गो संरक्षण केन्द्र ईटहा का जनप्रतिनिधि से उद्घाटन करायें। पंचायीराज विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान सफाई कर्मियों की टीम बनाकर 31 जुलाई तक विशेष सफाई अभियान संचालित कराये जाने, रिक्त पदों को भरे जाने, सफाई कर्मियों के स्थानान्तरण नीति का पालन कराये जाने के साथ-साथ अवशेष शौचालय का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये। आयुष्मान भारत योजना में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर डीएम ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए सीडीओ को निर्देश दिया कि योजना की समीक्षा के लिए अलग से बैठक बुलाये। पेंशन योजनाओं की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि सत्यापन के कार्य को शीघ्र पूर्ण कराया जाय। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अन्य प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जनपद में वृक्षारोपण का कार्य बेहतर से बेहतर हो। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने अधीनस्थ कार्यालयों, प्रतिष्ठानों में खाली भूमि पर शोभाकारी पौध लगवायें, आवश्यकतानुसार इसके लिए जिला उद्यान अधिकारी से मार्गदर्शन भी प्राप्त कर लें ताकि सरकारी कार्यालय सुन्दर और आर्कषक दिखें। जिलाधिकारी श्री कुमार ने डीएफओ बहराइच को यह भी निर्देश दिया कि विभागों द्वारा पौध उठान के कार्य की नियमित समीक्षा भी करते रहे। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेश सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच आर.के. सिंह व कतर्नियाघाट के जी.पी. सिंह, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






