बहराइच 03 जुलाई। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर स्कूल की छात्राओं को सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता प्रदान किये जाने के उद्देश्य से जनपद में 01 से 31 जुलाई 2019 तक आयोजित होने वाले ‘जुलाई अभियान’ के लिए बालिका विद्यालयों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों हेतु रोस्टर का निर्धारण कर दिया गया है। निर्धारित किये गये रोस्टर की जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि 04 जुलाई, 2019 को राहत जनता इ.का. नानपारा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मन्दिर इ.का. नानपारा, श्रद्धा देवी इ.का. ज्ञान नगर मरौचा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पीटी रामनरेश इ.का. फखरपुर, ओमप्रकाश त्रिपाठी इ.का. शरदपारा फखरपुर, राजमाता रेहुआ कन्या उ.मा.वि. ऋषि नगर बेड़नापुर, मां सरस्वती उ.मा.वि.सरस्वती नगर इन्दूर फखरपुर, श्री आर.जे. डाक्टर राम मनोहर लोहिया जीआइ्र्रसी गेरूवा नौतला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हरिद्वार सिंह उ.मा.वि.जानीजोत, एसपीजी इ.का. लक्ष्मनपुर, शंकरपुर, नवयुग इ.का. मिहींपुरवा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में एसआरकेडीएलपीवाई इ.का. मटेहीकला मिहींपुरवा, सुखराज देवी उ.मा.वि. मटेही कला द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा इसी प्रकार 04 जुलाई को श्यामता प्रसाद इ.का.बहदुली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में डा. राम मनोहर लोहिया स्मारक इ.का. इमलियागंज, किसान इ.का.लहरौरा चिलवरियां, अवध बिहारी मेमोरियल इ.का. भवनियापुर मटेरा में आयोजित कार्यक्रम में राजकीय हाई स्कूल भगतापुरा रिसिया, गर्वमेण्ट हाई स्कूल भोपतपुर, माॅ पार्वती देवी इ.का. बरदहा शिवपुर में आयोजित कार्यक्रम में डा. भीमराव अम्बेडकर हाईस्कूल रामपुर टेपरा, जामियां रिजविया अनवारूल मुस्तफा हाईस्कूल इमामगंज बाजार शिवपुर, पीएनसी इ.का. बृजेन्द्र नगर चेतरा में आयोजित कार्यक्रम में जीडीएचएन पाण्डेय इ.का. खैसा मोहम्मदपुर तेजवापुर, श्रीनन्द इ.का. पहंुचकट्टा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में राजकीय हाईस्कूल विशेश्वरगंज, जीएचएस बसन्तटेपरा विशेश्वरगंज, जीएचएस गंगाजमुनी विशेश्वरगंज, राजकीय हाईस्कूल सेमरौना विशेश्वरगंज, राधा मार्डन हाईस्कूल कंछर विशेश्वरगंज, तारा महिला इ.का. बहराइच में छात्राओं के सुरक्षा जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसी प्रकार 05 जुलाई, 2019 को श्री आरडी बाजपेयी इ.का. महसी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में श्री आरडीबी गल्र्स हायर सकेण्डीयर बाजपेयीपुरवा, बापू ग्रामांचल बालिका इ.का.बेहलौरा, पीटी मूलचन्द उ.मा.वि. लीलापुरवा केवलपुर महसी, राजकीय हाईस्कूल बहोरिकपुर महसी, एस प्रसाद वी प्रसाद इ.का. सेमरहना में आयोजित कार्यक्रम में दीप नारायन तूफानीदास उ.मा.वि. सेमरहना मिहींपुरवा, पीएलवीपी डिग्री कालेज नरोत्तमपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पीएलवीपी इ.का. नरोत्तमपुर, एमएनआरए पीजी कालेज, आर्यकन्या इ.का. बहराइच, एसएसडीएस डिग्री कालेज चाकूजोत, आरपीआई सुहेलवा पयागपुर में कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






