बहराइच 03 जुलाई। अधीक्षक, जिला कारागार बहराइच द्वारा अवगत कराया गया है कि सिद्धदोष बंदी हमीद पुत्र गुलाम मोहम्मद आयु लगभग 73 वर्ष जो कि 21 मार्च 2018 से जिला कारागार बहराइच में अ.सं. 98/81 एस.टी.-319/81 धारा-148, 324, 302/149 आई.पी.सी. थाना सोनवा, बहराइच (वर्तमान श्रावस्ती) के केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। अधीक्षक कारागार ने बताया कि 02 जुलाई 2019 की रात्रि में बंदी की तबियत अचानक गम्भीर रूप से खराब हो जाने के कारण कारागार के चिकित्साधिकारी के परामर्श पर अविलम्ब जीवन रक्षार्थ/बेहतर उपचार हेतु जेल गार्ड के साथ कारागार की एम्बुलेन्स से जिला चिकित्सालय बहराइच भेजा गया, जहाॅ पर उपस्थित चिकित्सकों ने परीक्षणोपरान्त उन्हें 10ः15 बजे मृत घोषित कर दिया। अधीक्षक ने बताया कि मृतक बंदी के पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है। बंदी की मृत्यु की न्यायिक जाॅच हेतु न्यायालय सी.जे.एम. को पत्र प्रेषित कर दिया गया है साथ ही सभी उच्चाधिकारियों को भी बंदी की मृत्यु की सूचना प्रेषित कर दी गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






