बहराइच 02 जुलाई। राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) सैनिक कल्याण, खाद्य प्रसंस्करण, होमगार्ड्स, प्रान्तीय रक्षक दल, नागरिक सुरक्षा, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उत्तर प्रदेश, अनिल राजभर का 03 जुलाई 2019 को जनपद भ्रमण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। श्री राजभर अपरान्ह 12ः30 बजे वन विश्राम गृह मोतीपुर पहुॅचकर विधानसभा क्षेत्र बलहा अन्तर्गत गंगापुर मण्डी (मीटिंग हाल) में अति पिछड़ा समाज की बैठक करेंगे। तत्पश्चात थाना मोतीपुर अन्तर्गत ग्रामसभा मंझाव में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। यह जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी वीआईपी/नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि श्री राजभर अपरान्ह 04ः00 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






