बहराइच 02 जुलाई। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर स्कूल की छात्राओं को सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता प्रदान किये जाने के उद्देश्य से जनपद में 01 से 31 जुलाई 2019 तक आयोजित होने वाले ‘जुलाई अभियान’ के लिए बालिका विद्यालयों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों हेतु रोस्टर का निर्धारण कर दिया गया है। निर्धारित किये गये रोस्टर की जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि 03 जुलाई 2019 को जे.पी. गल्र्स इण्टर कालेज नानपारा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शाहीन गल्र्स इ.का. नानपारा, राजकीय इ.का. लखैय्याकला व राजकीय हाईस्कूल राजापुरकलां, शारदा सरोज गल्र्स इ.का. मूसेपट्टी में आयोजित कार्यक्रम में आदर्श हा.से.स्कूल भिलौराबासू व रा.हा.स्क्ूल बौण्डी, ठाकुर मुन्ना सिंह इ.का. गदामार में आयोजित कार्यक्रम में सेकेन्ड्री स्कूल सिकन्दरपुर, बलभद्र सिंह इ.का. ऐरिया व आदर्श हा.से.स्कूल भयापुरवा व एस.एस.पी. इ.का. गिरिजापुरी में आयोजित कार्यक्रम में बप्पा जी इ.का. चफरिया भी सम्मिलित होगा। इसी प्रकार 03 जुलाई को ही शान्ती निकेतन इ.का. रिसिया में आयोजित कार्यक्रम में गायत्री विद्यापीठ रिसिया, नारायण सिंह इ.का. पटना घुसियारी, बीबीएनपीएस रा.इ.का. गुरूदत्तपुरवा व कमल नयन इ.का.डिहवा, पीटीटीपीएस इ.का. मटेराकलाॅ में आयोजित कार्यक्रम में बाबा गुरूदेव इ.का. ईंटहा व रा.हा.स्कूल ईटहा, कैमब्रिज इ.का. खसहा मोहम्मदपुर में आयोजित कार्यक्रम में आदर्श राम जानकी हा.से. स्कूल श्रीराम जानकी नगर तथा वीर इ.का. धनुही में आयोजित कार्यक्रम में पीटीआरडीटी स्मारक हा.से. स्कूल लखनगोण्डा, स्वामी रामानन्द हा.से. स्कूल अमराई, सीएच राम अधार हा.स्कूल चन्द्रवा, ब्राइट वे हा.स्कूल तकिया बेलास व मायादेवी एमजीएच स्कूल बुलाकीपुरवा बसनेरा द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। श्री पाण्डेय ने बताया कि 03 जुलाई को रा.बा.इ.का. बहराइच व आर.एन. सिंह इ.का. राम नगर खजुरी पयागपुर में भी छात्राओं को सुरक्षा जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






