बहराइच 30 जून। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों केे संवेदीकरण के उद्देश्य से जिला स्वास्थ्य समिति बहराइच के तत्वावधान में रेलवे स्टेशन रोड स्थित डायमण्ड पैलेस़ में जनपद स्तरीय ग्राम प्रधान सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारम्भ प्रदेश की बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि प्रधान है तो सब हैं। उन्होंने कहा कि भारत देश गाॅवों में बसता है इसलिए जब तक गाॅव का विकास नहीं होगा देश के विकास का सपना पूरा नहीं हो सकता है। श्री वर्मा ने कहा कि स्वस्थ्य भारत देश के प्रधानमंत्री का सपना है इसलिए ज़रूरी है कि ग्राम भी स्वस्थ हो जिसके लिए ग्राम प्रधानों को आगे आना होगा। उनहोंने कहा कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि सभी ग्राम प्रधानों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान कर दी जाये ताकि वे बेहतर से बेहतर ढंग से उन्हें क्रियान्वयन करा सके। श्री वर्मा ने कहा कि सभी ग्राम प्रधानों का यह भी दायित्व है कि वे अपनी ग्राम पंचायतों को स्वच्छ रखें ताकि लोगों को संचारी रोगों से बचाया जा सके। प्रधान सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश की राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एमओएस) श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री का सपना है कि देश व प्रदेश के नागरिक स्वस्थ व समृद्ध हों, जिसके लिए अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही है। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन कराये जाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका ग्राम प्रधानों की है। ग्राम प्रधान अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने ग्राम को स्वच्छ, हरा-भरा एवं समृद्ध बनाये जाने में सक्रिय सहयोग प्रदान करें। विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने भी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए ग्राम प्रधानों का आहवान्ह किया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को शासन की मंशानुरूप आमजन तक पहुॅचाये जाने में सहयोग प्रदान करें ताकि खुशहाल भारत का सपना पूरा हो सके। प्रधान सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ग्राम प्रधानों का जागरूक होना बेहद ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि हमारे जनपद के ग्राम प्रधान क्षमता से परिपूर्ण हैं, कायाकल्प जैसे अभियान में ग्राम प्रधानों की सक्रिय सहभागिता के कारण ही एक नई इबारत लिखी गयी जिसकी गूंज देश की राजधानी तक सुनाई दी है। उन्होंने ग्राम प्रधानों का आहवान्ह किया बेहतर प्रबन्धन के साथ संचारी रोगों पर वार करें। ग्राम की स्वच्छता को शीर्ष प्राथमिकता प्रदान करते हुए लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान करें, जिससे आमजन समय से उपयुक्त इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस-जिस भी समिति में आप अध्यक्ष हैं उन्हें सक्रिय करें और लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, पोषण तथा विकास से सम्बन्धित योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग प्रदान करें। डीएम ने ग्राम प्रधानों का आहवान्ह किया कि संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए संचालित होने वाले दस्तक अभियान को डोर-डोर तक ले जायें। उन्होंने ग्राम प्रधानों से निराश्रित पशुओं के लिए अस्थायी आश्रय स्थल, वृक्षारोपण अभियान, स्कूल चलो अभियान सहित अन्य कार्यक्रमों में सक्रिय सहयोग प्रदान करने की अपील की। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने कहा कि शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में ग्राम प्रधानों को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। यदि ग्राम प्रधानों को अपने पदीय दायित्वों के निवर्हन में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न हो तो उसे तत्काल उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लायें। श्री चैहान ने कहा कि संचारी रोग दस्तक अभियान के लिए सफाई कर्मियों की टीम गठित की गयी है सभी ग्राम प्रधान टीम को बेहतर नेतृत्व प्रदान करते हुए गाॅवों को स्वच्छ व सुन्दर रखने में सहयोग प्रदान करें। श्री चैहान ने सचेत किया कि पदीय उत्तरदायित्वों का निर्वहन न करने वाले ग्राम प्रधानों के विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा बेहिचक कड़ी कार्यवाही भी की जायेगी। प्रधान सम्मेलन के दौरान मण्डलीय कार्यक्रम प्रबन्धक डा. देव नाथ ने सम्मेलन के उद्देश्यों, डीपीएम एनएचएम डा. आर.बी. यादव ने बीएचएसएनडी दिवस के आयोजन में ग्राम प्रधानों की भूमिका, डिप्टी सी.एम.ओ. डा. अजीत चन्द्रा ने नियमित टीकाकरण के महत्व, संचारी रागे विशेषज्ञ डा. विकास द्वारा जेई/एईएस व दस्तक अभियान, मण्डलीय समन्वयक यूनीसेफ साकेत शुक्ला ने गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। जबकि मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेश सिंह ने सभी आगन्तुकों का स्वागत एवं आभार ज्ञापित किया। सम्मेलन के दौरान सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा पंजीकृत सांस्कृतिक दल आहट द्वारा स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर कीर्ति प्रकाश भारती, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, उप निदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी के.बी. वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी डिप्टी सीएमओ डा. अनिल कुमार, डा. योगिता जैन सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, विधायक नानपारा के प्रतिनिधि पंकज कुमार जायसवाल तथा बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






