Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, April 27, 2025 3:24:43 AM

वीडियो देखें

पिंक टायलेट सहित पाॅच सामुदायिक शौचालयों का बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने किया लोकार्पण

पिंक टायलेट सहित पाॅच सामुदायिक शौचालयों का बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने किया लोकार्पण

बहराइच 30 जून। स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) अन्तर्गत नगर पालिका परिषद बहराइच अन्तर्गत 05 सामुदायिक शौचालयों का प्रदेश की राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एमओएस) श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने लोकार्पण किया। पानी टंकी चैराहा के निकट निर्मित पिंक टायलेट (महिला शौचालय) परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्रीमती जायसवाल ने गुल्लाबीर मन्दिर के पास, जिला कारागार के सामने, चाॅदमारी व कैलाश होटल के निकट निर्मित 04 अदद सामुदायिक शौचालयों का भी लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्रीमती जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ व स्वस्थ्य भारत के सपनों को साकार करने के लिए नगर पालिका की यह अनूठी पहल है। उन्होंने कहा कि यह पिंक शौचालय इसलिए भी खास है कि यह महिला महाविद्यालय से चन्द कदम की दूरी पर है। पिंक शौचालय का निर्माण महिलाओं की सुरक्षा व स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर किया गया है। पिंक शौचालय के बन जाने से घर से निकलने वाली महिलाओं को किसी नेचुरल काल आ जाने पर असहज नहीं होना होगा। कभी-कभी नेचुरल काल को रोकने से स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएं भी उत्पन्न हो जाती हंै इस प्रकार यह पिंक शौचालय महिलाओं के स्वास्थ्य, सुरक्षा और सम्मान का प्रतीक होगा। श्रीमती जायसवाल ने जानकारी दी कि यहाॅ पर 02 महिला सफाईकर्मी हमेशा मौजूद रहेंगी और इस शौचालय के उपयोग का कोई शुल्क भी नहीं पड़ेगा। शौचालय के निकट ही पुलिस चैकी होने से महिलाओं को किसी प्रकार की असुरक्षा भी महसूस नहीं होगी। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत व स्वस्थ्य भारत का सपना साकार होता दिख रहा है। बहराइच नगर पालिका द्वारा शहर को पूर्णतः ओडीएफ घोषित कर दिया गया है। यह जनपद के लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि रू. छः लाख प्रति की दर से निर्मित होने वाले शौचालयों से आमजन को बहुत सुविधा होगी। इस अवसर पर पर एसडीएम सदर कीर्ति प्रकाश भारती, ईओ न.पा.परि. बहराइच पवन कुमार, भाजपा जिला मंत्री जय प्रकाश शर्मा, राघवेेन्द्र प्रताप सिंह टिंकू, राहुल राय, प्रभा सोनी, पुष्पा चैधरी, डा0 प्रज्ञा त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष कन्हैया सोनी, विपिन यज्ञसेनी, मनोज मिर्ची, मानवेन्द्र सिंह, पुष्पनाथ तिवारी, हर्षित श्रीवास्वत, वैभव जैन, बृजेन्द्र पाण्डेय, अखिलेश गोले, प्रियंका अग्रवाल, एकता जायसवाल, रीति श्रीवास्तव, विवेक दीक्षित, दुर्गेश पाण्डेय, अजीत सिंह, कार्यालय प्रभारी देवेन्द्र कुमार गुप्ता, मनोज जायसवाल, संजय जायसवाल, सतीश सिंह, सुदामा मिश्रा, राजेन्द्र गुप्ता व सुभम सोनी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *