बहराइच 30 जून। धरती को हरा भरा बनाये रखने के लिए आमजन में पर्यावरण के प्रति जनजागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से जागरण परिवार की ओर से अभिनव पहल करते हुए शाही शान-ओ-शौकत के पौध बारात निकाली गयी। पौध बारात के दूल्हा का पीपल के पौध को सजी सजाई बग्घी में सवार कर नगर भ्रमण कराया गया। बारात में शामिल सभी लोग पर्यावरण को बचाने की आस के प्रतीक के तौर पर एक-एक पौध को हाथ में लेकर दूल्हे के पीछे-पीछे साथ चल रहे थे। मानो पीपल राजा की बारात में विभिन्न प्रजाति के पेड़ बाराती हों। जागरण परिवार की ओर से जनपद मुख्यालय ही नहीं तहसील एवं ब्लाक मुख्यालयों पर भी पौध बारात का आयोजन कर लोगों को पर्यावरण के प्रति आगाह किया गया कि यदि अभी नही ंतो शायद कभी नहीं। जिला मुख्यालय पर मोहल्ला काज़ीकटरा स्थित गायत्री शक्तिपीठ से प्रारम्भ होने वाली पौध बारात को महामंडलेश्वर रवि गिरि जी महाराज व प्रदेश की राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एमओएस) श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। पौध बारात छावनी चैराहा, घण्टाघर चैक, पीपल तिराहा, नगर पालिका होते हुए शहीद पार्क पहुॅच कर समाप्त हुई। समापन स्थल पर जिलाधिकारी शम्भु कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान व मौजूद अन्य अधिकारियों, गणमान्यजनों व मीडिया प्रतिनिधियों के साथ शहीद पार्क में पौधरोपण किया। जिलाधिकारी ने जागरण परिवार के इस अभिनव प्रयोग की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए मात्र सरकारी एजेन्सियों के प्रयासों से सफलता मिलना ना मुमकिन है। इसके लिए समाज के सभी वर्ग को एक पेज पर आना होगा और पर्यावरण संरक्षण जैसे गम्भीर विषय पर चिंतन मनन कर अधिक से अधिक पौध लगाना होगा। श्री कुमार ने कहा कि निःसंदेह ऐसे आयोजनों से पर्यावरण व धरती को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर कीर्ति प्रकाश भारती, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी.पी. दुबे, वरिष्ठ समाजसेवी पं. हनुमान प्रसाद शर्मा, राकेश चन्द्र श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि, गणमान्यजन, जागरण परिवार के मुखिया विजय द्विवेदी सहित अन्य सहयोगी व बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। इसी प्रकार तहसील कैसरगंज में ब्लाक मुख्यालय कैसरगंज से तहसील मुख्यालय कैसरगंज तक प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के नेतृत्व में पौध बारात निकाली गयी। ब्लॉक मुख्यालय पर बारातियों का स्वागत ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रदीप यादव, वन क्षेत्राधिकारी अहमद नदीम, बीईओ रमन सिंह व अन्य कर्मचारियों ने माला पहनाकर किया। बारात के प्रस्थान करने से पूर्व सहकारिता मंत्री ने ब्लाक परिसर में जामुन का पौध लगाया तथा बारातियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकास के साथ हमें पर्यावरण संरक्षण को भी महत्व देना होगा। उन्होंने सभी लोगों को एक पौधा लगाने व उसे संरक्षित रखने की शपथ भी दिलाई। ब्लाक परिसर से तहसील परिसर पहुॅचने के बीच लोगों ने कतारबद्ध खड़े होकर बारात का स्वागत किया। तहसील परिसर गेट पर पहुँची जहां उपजिलाधिकारी रामजीत मौर्य, क्षेत्राधिकारी त्रिवेणी प्रसाद द्विवेदी, तहसीलदार विनीत सिंह, बीडीओ रवि कुमार सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने बारात की अगवानी की। तहसील परिसर पहुंचकर कैबिनेट मंत्री श्री वर्मा ने पीपल व जामुन के पौधो का रोपण किया। इस मौके पर विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा, पीआरओ कौशलेंद्र सिंह, जिला मंत्री सुवेद वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, पवन वर्मा, नीरज श्रीवास्तव, शिवानंद सिंह, रामसतीश वर्मा, बुद्धि सागर गुप्ता, डा. देवेश श्रीवास्तव, पूर्व प्रधान, डा. पंकज शुक्ला, कौशलेन्द्र चैधरी, किरण वैस, लोकेश श्रीवास्तव, बकाउल्ला, मास्टर रफीक, महेंद्र चैधरी समेत लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






