बहराइच 30 जून। तहसील कैसरगंज सभागार में आयोजित लैपटाप वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने 58 लेखपालों को लैपटाप, आपदा पीड़ित 16 व्यक्तियों को चेक के वितरण के साथ-साथ तहसीलदार कैसरगंज के अधिकारी कक्ष का किया उद्घाटन। सहकारिता मंत्री श्री वर्मा ने प्रियंका श्रीवास्तव, अर्चना, शैलजा सिंह, विजय लक्ष्मी त्रिपाठी, रामतेज वर्मा, ओंकार प्रसाद, अफजाल अहमद, सुरेश कुमार,पवन चैहान, मुक्तेश्वर पाठक, सहित 58 लेखपालों को राजस्व कार्यो को आसानी से संपादित करने के लिए लैपटॉप वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब लेखपालों को राजस्व संबंधी कार्यों के संपादन में आसानी होगी तथा सभी रिकार्ड भी उनके पास ऑनलाइन होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आम जनता की खुशहाली के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। और इन योजनाओं का जनता को सीधा लाभ मिल सके इसके लिए प्रशासन पूरे मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वाहन करें। तभी सरकार की सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास का सपना और साकार हो सकेगा। इस अवसर पर एसडीएम रामजीत मौर्य, तहसीलदार विनीत कुमार सिंह, पीआरओ कौशलेंद्र विक्रम सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रदीप यादव, मंत्री पुत्र गौरव वर्मा, जिला मंत्री सुबेद वर्मा, नीरज श्रीवास्तव, शिव सहाय सिंह, मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, बीईओ रमन सिंह, डॉ देवेश कुमार श्रीवास्तव, पूर्व प्रमुख रामराज वर्मा, शिवानंद सिंह, रजिस्ट्रार राम लखन वर्मा, सहित समस्त लेखपाल गण मौजूद रहे। ’
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






