बहराइच 30 जून। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान के साथ शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नानपारा का निरीक्षण कर चिकित्सकों व स्टाफ की उपलब्धता, दवाओं की उपलब्धता, भवन व परिसर की साफ-सफाई, कोल्ड चेन व्यवस्था, पेयजल तथा शौचालयों की व्यवस्था, प्रसव कक्ष, टेक्निशियन कक्ष, मुख्यमंत्री पोषण घर तथा वार्डों का निरीक्षण कर मरीज़ों व उनके तीमारदारों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। औषधि कक्ष के निरीक्षण के दौरान दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर फार्मासिस्ट द्वारा बताया गया कि दवाओं की उपलब्धता को लेकर कुछ समस्या बनी रहती है। कारण ज्ञात करने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. चन्द्रभान राम ने बताया कि यहाॅ पर ओपीडी में प्रत्येक दिन नये और पुराने मरीज़ों की संख्या लगभग 600 रहती है। जिस कारण दवा की उपलब्धता को लेकर समस्या आ जाती है। स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाओं की आपूर्ति के सम्बन्ध में मौके पर मौजूद डा. अजीत चन्द्रा ने बताया कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर समानुपातिक आधार पर दवा की आपूर्ति की जाती है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ओपीडी में आने वाले मरीज़ों की संख्या के अनुसार दवाओं का आवंटन किया जाये ताकि स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाओं की उपलब्धता को लेकर कोई समस्या सामने न आये। निरीक्षण के दौरान कोई भी प्रतिकूल तथ्य प्रकाश में नहीं आया। जिलाधिकारी ने एमओआईसी को निर्देश दिया कि चिकित्सालय भवन व परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय साथ ही सीएचसी के पास से अतिक्रमण को हटवा कर परिसर व रिक्त हुई भूमि पर शोभाकार पौध रोपित कराएं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






