बहराइच 30 जून। शनिवार की शाम विकास खण्ड मिहींपुरवा अन्तर्गत ग्राम गोकुलपुर के प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित चैपाल के दौरान जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने 50 लोगों को पात्र गृहस्थी योजना, 10 को अन्त्योदय योजना के राशन कार्ड का वितरण करते हुए 06 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, 02 बच्चों को अन्नप्राशन कराने के साथ-साथ स्कूली बच्चों को ड्रेस वितरण व स्पोटर््स किट के साथ-साथ कुछ ग्रामवासियों को मनेरगा योजना के तहत पौध वितरण तथा विद्यालय के पुस्तकालय के हेतु पुस्तकें भी उपलब्ध करायीं। चैपाल के दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों की मौजूदगी में विकास योजनाओं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का सत्यापन भी किया। इस अवसर पर आयोजित किये गये वृहद चिकित्सा शिविर के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें औषधि का वितरण भी किया गया। चैपाल को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि योजनाओं को क्रियान्वित करने में अधिकारियों द्वारा अच्छा प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि ग्राम के 30 लोगों द्वारा बिजली कनेक्शन हेतु आवेदन किया गया है। श्री कुमार ने कहा कि ग्राम गोकुलपुर में सोमवार को बिजली पहुॅच जायेगी। श्री कुमार ने कहा कि आज जो कुछ हो रहा है उसका सारा श्रेय वनाधिकार अधिनियम व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ को जाता है। उन्होंने कहा कि कुछ और क्षेत्रों को भी राजस्व ग्राम घोषित करने का प्रस्ताव भेजा गया है। ग्राम साक्षरता दर मात्र पाॅच प्रतिशत को नाकाफी बताते हुए जिलाधिकारी ने शिक्षकों का आहवान्ह किया कि बच्चों के साथ-साथ प्रौढ़ साक्षरता पर भी ध्यान दें। उन्होंने कहा कि ऐसे दूरस्थ क्षेत्रों के लिए शिक्षा बहुत ज़रूरी है ताकि इस क्षेत्र के लोग अपराध, नशा जैसे कामों से दूर रहें और अपनी गाढ़ी कमाई परिवार की शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य पर खर्च करें। जिलाधिकारी ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि उनकी जानकारी में आया है कि गोकुलपुरवासी अपराध, और नशा जैसी सामाजिक बुराईयों से दूर हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं से छूटे हुए सभी पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा तथा ग्राम को पक्की सड़क से जोड़ा जायेगा। श्री कुमार ने डीएसओ को निर्देश दिया कि सभी पात्र लोगों को विभागीय योजना से आच्छादित किया जाय। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की कि बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य व स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने चैपाल को सम्बोधित करते हुए लोगों से अपील की कि स्वास्थ्य व पोषण से सम्बन्धित योजनाओं का भरपूर लाभ उठायें। उन्होंने ग्राम प्रधान सपना देवी से अपेक्षा की कि ग्राम पंचायत में बीएचएनएसडी दिवस के आयोजन में सक्रिय सहयोग प्रदान कर अधिक से अधिक महिलाओं एवं बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित करें। श्री चैहान ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि ग्राम का नियमित भ्रमण कर योजनाओं का जायज़ा लेते रहें। कार्यक्रम के दौरान मौजूद जिला स्तरीय अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की जबकि सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिन्दुस्तानी ने चैपाल आयोजन के लिए प्रदेश के मुखिया व जिलाधिकारी का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेश सिंह, उप जिलाधिकारी बाबू राम, पुलिस क्षेत्राधिकारी अरूण चन्द्र, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, उपायुक्त मनरेगा शेष मणि सिंह व उपायुक्त एनआरएलएम सुरेन्द्र कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। चैपाल के अन्त में जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों के साथ पौध रोपण भी किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






