बहराइच 29 जून। जनपद के समस्त विकास खण्डों के सभी 1053 ग्राम प्रधानों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग 30 जून 2019 को पूर्वान्ह 10ः30 बजे से रेलवे स्टेशन रोड स्थित डायमण्ड पैलेस़ में ग्राम प्रधानों का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग के इस पहल से ना सिर्फ ग्राम प्रधान अपने क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगे बल्कि उन्हे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध करवा सकेंगे। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि इस एक दिवसीय सम्मेलन में समस्त ग्राम प्रधानों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित की जाने वाली सभी योजनाओ से अवगत कराया जायेगा जिससे वे अधिक से अधिक ग्रामवासियों को स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए प्रेरित कर सकें तथा स्वास्थ्य के विभिन्न सूचकांकों में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित की जा सके। उल्लेखनीय है कि मुख्य विकास अधिकारी अरविंद चैहान ने भी सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 30 जून 2019 को डायमण्ड पैलेस में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय प्रधान सम्मेलन में अपने-अपने विकास खण्ड के समस्त ग्राम प्रधानों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराएं ताकि आमजन विशेषकर ग्रामवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करायी जा सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






