बहराइच 28 जून। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान के साथ तहसील नानपारा व विकास खण्ड बलहा का निरीक्षण किया। तहसील नानपारा के औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी न्यायालय का निरीक्षण करते हुए सीमांकन वादों में निर्णित वादों में अनुपालन की समीक्षा के लिए राजस्व निरीक्षकवार सूची तैयार कर समीक्षा कराये जाने के निर्देश दिये। तहसील न्यायालय का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि सप्ताह में 04 दवस न्यायालय का कार्य करें। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी डा. संतोष उपाध्याय को निर्देश दिया गया कि तहसील परिसर को साफ-सुथरा रखें और परिसर में शोभाकार पौध रोपित कराएं। तहसील के निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी ने ब्लाक मुख्यालय बलहा का निरीक्षण करते हुए परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई न पाये जाने पर और ब्लाक परिसर में निर्मित सरकारी आवासों में अनाधिकृत लोगों के रहने, ब्लाक की सरकारी सम्पत्ति पर अवैध कब्ज़ा तथा परिसर में पुराने, टेढ़े-मेढ़े व सूखे वृक्ष पाये जाने पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए खण्ड विकास अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने का निर्देश मुख विकास अधिकारी को दिया। बीडीओ को यह भी निर्देश दिया गया कि 01 सप्ताह के अन्दर आवासों से अनाधिकृत कब्ज़ों को हटवाते हुए परिसर की पर्याप्त साफ-सफाई सुनिश्चित करायें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






