बहराइच 29 जून। जिलाधिकारी शम्भु कुमार के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सदर, बहराइच कीर्ति प्रकाश भारती ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सलारपुर एवं इसी परिसर में संचालित आयुर्वेद चिकित्सालय का निरीक्षण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, भवन व परिसर की साफ-सफाई, कोल्ड चेन व्यवस्था, पेयजल तथा शौचालयों की व्यवस्था, प्रसव कक्ष, टेक्निशियन कक्ष का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि एएनएम द्वारा हस्ताक्षर नहीं किया गया है। उनके बारे में बताया गया कि वह पल्स पोलियों कार्यक्रम में गयी हंै परन्तु मूवमेन्ट पंजिका में अंकन न पाये जाने पर निर्देश दिया गया कि भविष्य में सभी कर्मचारी मूवमेन्ट पंजिका में हस्ताक्षर करने के बाद ही जायें। फार्मासिस्ट कक्ष के निरीक्षण केे दौरान फार्मासिस्ट विजय कुमार को अवकाश पर होना बताया गया उनकी उपस्थिति में बालगोविन्द द्वारा दवाओं का वितरण किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान इवरमेक्शन सीरप की एक्सपायरी डेट माह जून पाये जाने पर निर्देश दिया गया कि इसे तत्काल डेड स्टाक में स्थानान्तरित कर दिया जाय। औषधि कक्ष के निरीक्षण के दौरान फार्मासिस्ट के न होने के कारण स्टाक पंजिका का अवलोकन नहीं किया जा सका फिर भी कर्मचारियों की ओर से बताया गया कि स्नेक वेमन के इन्ज़ेक्शन को छोड़कर लगभग सभी दवाओं की उपलब्धता है। सभी दवाएं सुव्यवस्थित ढंग से रखी हुई पायी गयीं। स्नेक वेमन इन्ज़ेक्शन की उपलब्धता के सम्बन्ध में निर्देश दिया गया कि सीएमओ से सम्पर्क कर उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाय तथा सभी दवाओं पर एक्सपायरी डेट का अंकन अवश्य किया जाय। चिकित्सक कक्ष के निरीक्षण के समय डा. शालिनी वर्मा मरीज़ों का परीक्षण करते हुए पायी गयीं। उनके द्वारा बताया गया कि प्रत्येक दिन लगभग 50-60 मरीज़ इलाज के लिए आते हैं। प्रसव कक्ष के निरीक्षण के समय स्टाफ नर्स रूचि जोशी एवं राधा उपस्थित पायी गयीं तथा एक गर्भवती महिला भी भर्ती पायी गयी। मरीज़ व तीमारदारों से पूछने पर बताया गया कि यहाॅ पर चिकित्सालय से ही दवा उपलब्ध करायी जाती है बाहर की दवा नहीं लिखी जाती है। एएनसी पंजिका ठीक दशा में पायी गयी परन्तु डिजिटल वेट मशीन की घड़ी ठीक न होने पर इसे तत्काल ठीक कराये जाने का निर्देश दिया गया। लेबर रूम में सभी दवाएं व उपकरण सुव्यवस्थित ढंग से रखे हुए पाये गये। कोल्डचेन प्वाईन्ट के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि हैडलर तलत परवीन अवकाश पर हैं। यहाॅ पर डीप फ्रीज़र व आई.एल.आर. उपकरण ठीक दशा में कार्य करते हुए पाये गये। वाटर कूलर के आस-पास गन्दगी पाये जाने पर निर्देश दिया गया कि इसे दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दें। इसी परिसर के 02 कमरों में संचालित यूनानी चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान डा. अब्दुल सुभान ओ.पी.डी. करते हुए पाये गये। फार्मासिस्ट कक्ष के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि फार्मासिस्ट इरशाद अहमद दवाओं का वितरण कर रहे हैं। दवाओं का रख-रखाव अच्छा न पाये जाने पर इस कार्य में सुधार लाये जाने के निर्देश दिये गये। शौचालय की साफ-सफाई भी संतोषजनक पायी गयी। यहाॅ पर बाउण्ड्रीवाल न होने के सम्बन्ध में निर्देश दिया गया कि प्राक्कलन तैयार कराकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






