बहराइच 28 जून। शुक्रवार का दिन बहराइच में मेधावियों के नाम रहा। अवसर था अमर उजाला भविष्य ज्योति सम्मान समारोह का। एक ही मंच पर यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड के जिले भर के टॉपर एकत्रित हुए तो लगा कि जिला चहक उठा। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शंभु कुमार, पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर के हाथों सम्मान पाकर छात्रों की खुशी का ठिकाना न रहा। कार्यक्रम के दौरान हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट के लगभग 50 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने आईएएस में सफलता के लिए धैर्य के साथ आगे बढ़ने का मंत्र देते हुए कहा कि स्वाध्याय आवश्यक है। वहीं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर, मुख्य विकास अधिकारी अरविंद चैहान और जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि अमर उजाला ने मेधावियों का सम्मान कर पूरे जिले को सम्मानित किया है। सभी अधिकारियों ने छात्रों को अनुशासन में रहने के साथ नियम और कानून को छात्र जीवन में ही आत्मसात करनेे पर बल दिया। इस मौके पर मौजूद अभिभावकों को सभी अधिकारियों ने बेटे और बेटियों में अंतर न करने की सीख दी। डीआईओएस ने अभिभावकों को संदेश दिया कि छात्र-छात्राओं की रुचि के उन्हें आगे बढ़ने का अवसर दें। न की अपनी चाहत छात्र-छात्राओं पर थोपें। सम्मान समारोह में इंटरमीडिएट के मेधावी इप्सिता सिन्हा, हिफ्जा अजीम, शिवानी पाठक, रत्नेश चतुर्वेदी, राजपूत इंद्रकुमार लोधी, अंशिका तिवारी, रुचि वर्मा, प्रतीक सोनी, पवन कुमार, अंशिका सिंह, ऋचा मिश्रा तथा हाईस्कूल के मेधावी प्रखर श्रीवास्तव, गुंजन ओझा, हर्षित नारायण शुक्ल, हर्षित माधव, श्रेया सिंह, स्नेहा सिंह, स्नेहा सिंघल, चंद्रप्रीत कौर, मानसी मातनहेलिया, अंजली अवस्थी, मनीषा मिश्रा, खुशबू पांडेय, सना खान, अंशिका पंडित, सोना पोद्यार, राजकुमार, आमना मेंहदी, वैष्णवी आनंद, प्रियांशी मिश्रा, प्रगति साहू, सत्यम सिंह, रफीक अहमद, दीक्षा सिंह, अंजली वर्मा, फातिमा मेंहदी, अमन नंदा, अनुष्का पंडित, जेनेलिया, सारा फरियाल, रोजी फिरदौस, सुनीता शुक्ला, पल्लवी मिश्रा, शिवानी शुक्ला को सम्मानित किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






